बहडाला में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना, 3 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचपीएसडीआरएफ) की प्रशिक्षित टीम ने जिला ऊना के राजकीय (आदर्श) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में स्कूली बच्चों सहित आसपास के लोगों के लिए आपदा प्रबंधन पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस सामुदायिक जन जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने भाग लिया।
एचपीएसडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्य आरक्षी अजय ने बताया कि इस दौरान स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को हृदय गति रुक जाने पर सीपीआर, किसी घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के तरीके तथा स्ट्रैचर निर्माण की विभिन्न तकनीकों तकनीकों के बारे में व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल के दिशा-निर्देशानुसार 4 अप्रैल को कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप की वर्षगांठ के अवसर पर जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये जन-जागरूकता कार्यक्रम 1 से 5 अप्रैल तक चलेंगे, जिनमें सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, मॉक ड्रिल, प्रशिक्षण कार्यशालाएं, नागरिक जागरूकता रैलियां और स्कूली गतिविधियां शामिल होंगी।

=====================================

कृषि उपज विपणन समिति मंडी टकारला और रामपुर में गेहूं खरीद कार्य 8 अप्रैल से
ऊना, 3 अप्रैल। जिला ऊना में कृषि उपज विपणन समिति मंडी टकारला और रामपुर में वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं की खरीद का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत नोडल एजेंसी द्वारा 8 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (डीएफएससी) ऊना राजीव शर्मा ने बताया कि किसान गेहूं की बिक्री के लिए अपना पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल https://hpappp.nic.in/ के माध्यम से टोकन बुक कर सकते हैं। इसके अलावा डीएफएससी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

======================================

कांगड़ा की भूकंप त्रासदी की 120वीं वर्षगांठ पर निकाला जाएगा जागरुकता मार्च
हमीरपुर 03 अप्रैल। वर्ष 1905 में जिला कांगड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में आए भीषण भूकंप की 120वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आम लोगों को भूकंप जैसी आपदा से बचाव के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शुक्रवार 4 अप्रैल को कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह 9 बजे हमीरपुर शहर में एक जागरुकता मार्च भी निकाला जाएगा। एसडीएम संजीत सिंह ने शहरवासियों से इसमें भाग लेने के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे गांधी चौक में उपस्थित होने की अपील की है।

======================

10 तक बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर 03 अप्रैल। विद्युत उपमंडल लंबलू के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान 10 अप्रैल तक उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।
उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

=================================

टीजीटी-हिंदी, संस्कृत और ड्राईंग मास्टर के भर्ती नियमों का अध्ययन करें अभ्यर्थी


हमीरपुर 03 अप्रैल। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती ने बताया कि टीजीटी (हिंदी), टीजीटी (संस्कृत) और ड्राईंग मास्टर ग्रुप-सी के पदों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के संबंध में विभाग द्वारा 18 तथा 19 फरवरी को जारी अधिसूचनाओं को विभाग की वेबसाइट हिमाचल.एनआईसी.इन/ईएलईईडीयू himachal.nic.in/eleedu पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इन अधिसूचनाओं का अध्ययन कर लें, ताकि वे उक्त पदों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों से अवगत हो सकें।
उपनिदेशक ने बताया कि अब टीजीटी (हिंदी), टीजीटी (संस्कृत) और ड्राईंग मास्टर ग्रुप-सी के पदों पर भर्तियां इन्हीं नियमों के अंतर्गत की जाएंगी।
अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222749 पर संपर्क किया जा सकता है।
============================================
हमीरपुर में भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेला 8 को
हमीरपुर 03 अप्रैल। भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए चंडीगढ़ की विद्या ज्योति यूनिवर्सिटी 8 अप्रैल को सैनिक विश्राम गृह हमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा ने बताया कि इस रोजगार मेले के दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स, ड्राईवर, प्रशासनिक अधिकारी, कॅरियर काउंसलर और हॉस्टल वार्डन के पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों का चयन किया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड्स और ड्राईवर के पदों के लिए 35-45 वर्ष के आयु वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारी के पदों के लिए 37-50 वर्ष के आयु वर्ग के जेसीओ भर्ती किए जाएंगे। कॅरियर काउंसलर्स के लिए 35-60 वर्ष के आयु वर्ग के जेसीओ-एनसीओ पात्र होंगे। हॉस्टल वार्डनों के पदों के लिए 35-55 वर्ष के आयु वर्ग के जेसीओ-एनसीओ का चयन किया जाएगा।
सैनिक कल्याण उपनिदेशक ने पात्र भूतपूर्व सैनिकों से इस रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222334 पर संपर्क किया जा सकता है।
=======================================
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 12 अप्रैल को
मंडी, 03 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य एस.डी.शर्मा ने आज यहां बताया कि विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड होने शुरू हो गए हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यार्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह समीप के जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी या नवोदय विद्यालय पंडोह से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवेश चयन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र व आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 7500741897, 9805319303, 8219817435 या 01905-282046 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।