फिल्म अभिनेता और कलाकार मनोज कुमार का किरदार हमेशा जिंदा रहेगा - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
मनोज कुमार के गीतों और उनकी अदाकारी में हमेशा भारत की संस्कृति की सुगंध आती थी - अनिल विज
मनोज कुमार के गाए हुए और फिल्माए हुए नगमे हमेशा याद किए जाएंगे - विज
श्री विज ने मनोज कुमार की फिल्मों के कुछ गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी फिल्मों के नगमे भी गाए
चंडीगढ़, 4 अप्रैल - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि फिल्म अभिनेता और कलाकार मनोज कुमार आज 87 साल की आयु पूरी करके इस दुनिया को छोड़कर चले गए लेकिन उनका किरदार हमेशा जिंदा रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके गीतों और उनकी अदाकारी में हमेशा भारत की संस्कृति की सुगंध आती थी और उनके गाए हुए और फिल्माए हुए नगमे हमेशा याद किए जाएंगे।
श्री विज आज मशहूर कलाकार और फिल्म एक्टर मनोज कुमार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह बात बोल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि फिल्म कलाकार मनोज कुमार का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया। वे 87 साल के थे। वे विशेष रूप से अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे। उन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था। उपकार, पूरब-पश्चिम, क्रांति, रोटी-कपड़ा और मकान उनकी बेहद कामयाब फिल्में रहीं थी।
गौरतलब है कि उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं। मनोज कुमार काफी समय से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 21 फरवरी 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में होगा।
मनोज कुमार को 7 फिल्म फेयर पुरस्कार मिले थे। पहला फिल्म फेयर 1968 में फिल्म उपकार के लिए मिला था। उपकार ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग के लिए चार फिल्म फेयर जीते। 1992 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस मौके पर श्री विज ने उनकी फिल्मों के कुछ गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री विज ने गाया कि :-
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
काले-गोरे का भेद नहीं
हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको
हमें प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया
हो जिसे मान चुकी सारी दुनिया
मैं बात वो ही दोहराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
जीते हो किसी ने देश तो क्या
हमने तो दिलों को जीता है
जहाँ राम अभी तक है नर में
नारी में अभी तक सीता है
इतने पावन हैं लोग जहाँ
हो इतने पावन हैं लोग जहाँ
मैं नित नित
मैं नित नित शीश झुकाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
इतनी ममता नदियों को भी
जहाँ माता कह के बुलाते हैं
इतना आदर इन्सान तो क्या
पत्थर भी पूजे जाते हैं
इस धरती पे मैंने जनम लिया
हो इस धरती पे मैंने जनम लिया
ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा।।।।।।।।
इसी प्रकार से श्री विज ने आज फिल्म अभिनेता मनोज कुमार पर फिल्माए एक और गीत को गाकर सुनाया और श्री मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी,,,,,,
कसमें वादे प्यार वफ़ा सब
बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफ़ा...
होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी न तू बच पायेगा
तेर अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगायेगा
आसमान में उड़ने वाले
मिट्टी में मिल जायेगा
कसमें वादे प्यार वफ़ा...
सुख में तेरे साथ चलेंगे
दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं भगवान को धोखा
इन्सां को क्या छोड़ेंगे
कसमें वादे प्यार वफ़ा...
काम अगर ये हिन्दू का है
मंदिर किसने लूटा है
मुस्लिम का है काम अगर ये
खुदा का घर क्यूँ टूटा है
जिस मज़हब में जायज़ है ये
वो मज़हब तो झूठा है
कसमें वादे प्यार वफ़ा...,,,,,,,,
.............
कांग्रेस द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक को नहीं मानना यह संसद का अपमान है : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा व राज्यसभा में चर्चा के बाद पारित हुआ जो सभी पर लागू होता है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
पश्चिम बंगाल सरकार अपराध की जननी : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
पंजाब में अब व्यापार ही चिट्टे का रह गया है : मंत्री अनिल विज
अम्बाला/चंडीगढ़, 4 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को हमारी सरकार ने लिबरल होकर बनाया है। लोकसभा व राज्यसभा में चर्चा के बाद यह पारित हुआ है जो सभी पर लागू होता है। कांग्रेस द्वारा यह कहना कि हम इसे नहीं मानते तो यह संसद का अपमान है।
श्री विज आज वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट में जाने संबंधी मामले में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को विधिवत पारित किया गया है। संविधान की धारा 14 के तहत सभी को समानता का अधिकार दिया हुआ है। मगर कांग्रेस के राज में तुष्टीकरण की नीति के कारण कुछ काम ऐसे किए हुए हैं जिन्हें दूसरों से ऊपर रखा हुआ है। 2013 में कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड का बिल पास किया था, जिसमें प्रावधान था कि वक्फ बोर्ड जिस संपत्ति को अपनी संपत्ति बताए तो वह उसकी संपत्ति हो गई। इसके खिलाफ लोगों को ही कोर्ट में जाकर लड़ना पड़ता था। यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। जिस प्रकार से देश में जमीनों की लूट हो रही थी। करोड़ों की जमीन लोगों ने लेकर चंद पैसों में लीज पर ली हुई है।
पश्चिम बंगाल सरकार अपराध की जननी : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया है पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार अपराध की जननी है। वहां कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती घोटाला रद्द किया है।
पंजाब में अब व्यापार ही चिट्टे का रह गया है : मंत्री अनिल विज
पंजाब में महिला कांस्टेबल के चिट्टे के साथ पकड़े जाने तथा इसे हरियाणा में सप्लाई करने के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में व्यापार ही चिट्टे का रह गया है और बाकि लोगों ने तो इंडस्ट्रियां शिफ्ट कर ली और लोग काम छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं। कई तो विदेशों में चले गए हैं। यह बार्डर स्टेट है और ऐसी स्टेट का दायित्व ज्यादा होता है। यदि पुलिस ही तस्करी का काम कर रही है तो ईलाज भी मुश्किल हो जाता है।
=====================================
स्कूलों की दशा सुधारने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा एक करोड़ जारी करने पर डीईओ व स्कूल प्रिंसिपलों ने आभार जताया
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने स्कूलों में निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिए
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना व अधिकारियों को निर्देश दिए
अम्बाला/चंडीगढ़, 4 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज द्वारा राजकीय स्कूल बीसी बाजार और रामबाग रोड की मरम्मत व निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपया जारी करने पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) व स्कूल प्रिंसिपलों ने उनका आभार जताया।
डीईओ सुरेश कुमार के अलावा प्रिंसिपल रेखा, प्रिंसिपल रीटा के साथ एईओ अमरिंद्र सिंह, शिक्षक मुकेश मित्तल, तलविंद्र, ममता सहित अन्य शिक्षकों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल विज द्वारा स्कूलों में कमरों के निर्माण व मरम्मत कार्य हेतु जारी राशि से बच्चों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस राशि से स्कूलों की जर्जर हालत में सुधार होगा। मंत्री अनिल विज ने स्कूलों में जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रामबाग रोड और बीसी बाजार में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कायाकल्प के लिए क्रमश: 50-50 लाख रुपए यानि कुल एक करोड़ रुपए जारी किए थे। रामबाग रोड पर पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस राशि से स्कूल में पांच नए कमरों, शौचालय, नई सीढ़ियों आदि का निर्माण होगा। इसी प्रकार बीसी बाजार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डबल स्टोरी आठ कमरों का नया सेट, नई सीढ़ियां बनेगी तथा मरम्मत कार्य होंगे।
जनसमस्याओं को सुना व अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए
वहीं, शुक्रवार कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। अम्बाला छावनी निवासी व्यक्ति ने मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है, मगर पुलिस उसकी एफआईआर दर्ज नहीहं कर रही है। इसपर मंत्री अनिल विज ने पड़ाव थाना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी तरह सराफा बाजार मोहल्ले में स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन कुछ क्षेत्र में नहीं डालने की शिकायत लोगों ने दी जिस पर नगर परिषद अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश मंत्री अनिल विज ने दिए। महिला द्वारा मारपीट करने की शिकायत दी जिसपर महेश नगर एसएचओ को मंत्री विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली से संबंधित समस्याएं भी आई जिस पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
--------------------