चंडीगढ़, 4 अप्रैल 2025: हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिन्होंने 3 अप्रैल की रात्रि गुजरात के जामनगर के समीप एक जगुआर लड़ाकू विमान की दुर्घटना में कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति प्राप्त की।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा, "फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का निधन राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे एक साहसी, कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित अधिकारी थे, जिन्होंने भारतीय वायुसेना की सर्वोच्च परंपराओं का पालन करते हुए मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।"
राज्यपाल ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले के भालखी-माजरा गाँव निवासी शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह इस असीम दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करें।
श्री दत्तात्रेय ने कहा, "यह जानकर अत्यंत पीड़ा हुई कि युवा अधिकारी की हाल ही में सगाई हुई थी और परिवार उनके विवाह की तैयारियों में व्यस्त था। यह क्षति न केवल परिवार के लिए, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए अत्यंत दुखद है।"
फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि "हम सभी भारतीय सशस्त्र बलों के उन वीर जवानों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे, जो निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करते हैं। फ्लाइट लेफ्टिनेंट यादव का यह बलिदान सदैव सम्मान और कृतज्ञता के साथ स्मरण किया जाएगा।"