*द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में वार्षिकोत्सव 'नवरंग' की धूम*
*उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया पहुंचे बतौर मुख्यातिथि।*
*कहा..बच्चे संस्कार और संस्कृति को न भूलें।*

शाहपुर,4अप्रैल-आज द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत के वार्षिक कार्यक्रम नवरंग के समापन समारोह में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि द्रोणाचार्य कॉलेज वर्ष 2006 से यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहा है और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चे यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष फोकस कर रही है हर विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं ।
उन्होंने संस्थान को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव सहायता एवं सहयोग के लिए वह हमेशा तत्पर रहेगें तथा प्रदेश सरकार की ओर से यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि अपने माता पिता के सपनों को पूरा करने हेतु प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें क्योंकि कुछ भी असंभव नहीं है । बच्चे संस्कार और संस्कृति को न भूलें ।
उन्होंने कहा कि नवरंग जैसे कार्यक्रम हमारी संस्कृति को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं

उंन्होने कहा कि इस सफल आयोजन के लिए संस्थान की सारी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने विश्विद्यालय स्तर पर टॉप रहने वाली द्रोणाचार्य कॉलेज की छात्रों को भी बधाई दी।

इंस्पायर, इग्नाइट,यूनाइट एवं ट्रांसफॉर्म थीम पर आधारित इस नवरंग कार्यक्रम में प्रदेशभर के 12 स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया ।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में बच्चों ने वॉलीबॉल, चैस,स्किल इन टीचिंग,पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी,भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यकम इत्यादि इवेंट में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

मुख्यातिथि ने शैक्षणिक गतिविधियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।

*यह रहे उपस्थित*
पूर्व विधायक मंजीत डोगरा, संस्थान के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया,कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया , ओएसडी आयुर्वेद डॉ सुनीत पठानिया, प्राचार्य रिडकमार कॉलेज युवराज,अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, नायब तहसीलदार राजिंद्र पठानिया, सहायक अभियंता विद्युत अनिल शर्मा, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, सुरजीत राणा,उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, प्रदीप बलौरिया,विक्रम गुलेरिया , कैप्टन बलदेव, डॉ.बृजेन्द्रशील,रजनेश शर्मा,संस्थान का समस्त स्टाफ विभिन्न महाविद्यालयों के बच्चों के अतिरिक्त अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

=====================================

डोहब तथा द्रमण के लोगों की समस्याओं को दूर करने के दिए निर्देश
शाहपुर, 04 अप्रैल। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नेशनल राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित कर निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों हो रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया तथा इन समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। शुक्रवार को सुबह उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने डोहब एवं द्रमण में फोरलेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।
डोहब कूहल कमेटी ओर द्रमण बाजार की फोरलेन कार्य के चलते आ रही समस्याओं को लोगों ने उनके समक्ष रखा तथा इसके तुरंत बाद तहसीलदार दीक्षित ठाकुर तहसीलदार एवं फोरलेन अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करवाई गई ।इस अवसर पर प्रधान तिलक, डोहब कुहल कमेटी के सभी सदस्य,प्रधान अरुणा देवी,देवदत्त शर्मा ,नीना ठाकुर जिला परिषद सदस्य,अश्वनी शर्मा,करनैल सिंह पूर्व प्रधान,एवं अन्य स्थानीय जनता उपस्थित रही।

=========================================

*रैत ब्लॉक की सहकारी सभाओं के सचिवों की बैठक सम्पन्न।*
*उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया विशेष रूप से रहे उपस्थित।*


शाहपुर, 4मार्च-आज रैत वन विभाग विश्राम गृह में रैत विकास खंड की सहकारी सभाओं के सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने की । बैठक में ब्लॉक के लगभग 40 सोसायटियों के सचिव मौजूद रहे।

बैठक में सोसायटी सचिवों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बताया कि जिला कांगडा के धर्मशाला सहायक रजिस्ट्रार के अंतर्गत 257सोसाइटी कार्य कर रही हैं, जिसमें से रैत में 96 सोसायटी क्रियाशील हैं ।

उन्होंने कहा कि सभी सोसायटी का जल्दी ही जनरल हाउस बुलाया जाए और सभी का डेटा बेस तैयार करें ताकि सोसायटी की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके ।
उन्होंने सचिवों से आह्वान किया कि जहां तक हो सके अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब इंसान की मदद करें ।

उन्होंने सोसायटी सचिवों से कहा कि उनकी विभिन्न समस्याओं को सरकार के साथ सांझा किया जाएगा और शीघ्र निदान के प्रयास किए जाएंगे।

सहायक रजिस्ट्रार पूर्ण चंद ने संचालित की जा रही सोसायटी के बारे विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया का बैठक में आने पर आभार जताया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देश एवं सुझावों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा ।
सचिव सहकारी सभा यूनियन के प्रधान रघुबीर सिंह ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया । उन्होंने सोसायटी सचिवों को आ रही विभिन्न समस्याओं बारे उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया को अवगत करवाया।
बैठक में पहुंचने पर समस्त सहकारी सभा के सचिवों ने उपमुख्य सचेतक का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।

इस अवसर पर डीडी शर्मा,कमलेश,चैन सिंह अजय,उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय के अतिरिक्त रैत ब्लॉक की विभिन्न सहकारी सभाओं के सचिव मौजूद रहे ।
===============================
परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण में छूटे परिवार 30 अप्रैल तक करवा सकते हैं पंजीकरण

धर्मशाला, 4 अप्रैल। परिवार रजिस्टर डाटा बेस तैयार करने के लिए धर्मशाला नगर निगम द्वारा परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण कार्य करवाया गया था जोकि 30 सितम्बर 2024 तक पूरा किया जाना था धर्मशाला नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नगर निगम धर्मशाला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्वेक्षण के दौरान छूटे हुए परिवारों को एक बार पुनः 30 अप्रैल तक अपना परिवार रजिस्टर करवाने का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए वार्ड 1 से 10 के निवासी सर्वेक्षण के लिए गठित टीम के इंचार्ज आकाश चौधरी से 9805843438 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं वार्ड 11 से 17 के निवासी इंचार्ज अंकेश से 7807318965 पर संपर्क कर अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

===================================