राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के ऑडिशन संपन्न, प्रतिभागियों ने दिखाए कला के जौहर
ऊना, 10 अप्रैल। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए आयोजित ऑडिशन गुरुवार को संपन्न हो गए। समूर कलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में हुए इन तीन दिवसीय ऑडिशनों में ऊना जिले सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों तथा पड़ोसी राज्य पंजाब से आए कलाकारों ने अपनी कला प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
27 अप्रैल को शोभायात्रा से होगा उत्सव का शुभारंभ
उपायुक्त जतिन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय हरोली उत्सव का आयोजन 27 से 29 अप्रैल तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में प्रदेश व देश के कलाकारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियों से उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।
उत्सव का शुभारंभ 27 अप्रैल को एक भव्य शोभायात्रा से होगा, जिसका उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। समापन समारोह में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
तैयारियां चरम पर, समितियों ने संभाली कमान
उपायुक्त ने बताया कि उत्सव को पूरी भव्यता और जनसहभागिता के साथ आयोजित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिन्होंने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हमारा प्रयास है कि राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 को एक यादगार आयोजन बनाया जाए।
सात वर्षों के बाद लौट रहा है उत्सव का रंग
गौरतलब है कि लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद राज्य स्तरीय हरोली उत्सव का आयोजन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति और मार्गदर्शन से पुनः संभव हो सका है। यह आयोजन न केवल क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का माध्यम है, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी नई दिशा देने के लिए समर्पित है।
===============================
*गरीबों के आशियाने के सपने को साकार कर रही सरकार, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना से संवर रही जिंदगी
*ऊना जिले में दो साल में बने 174 मकान, 2.61 करोड़ की दी सरकारी मदद
ऊना, 10 अप्रैल. हर व्यक्ति के जीवन में एक सपना होता है...अपने सिर पर एक पक्की छत हो, अपना एक ऐसा आशियाना हो जहां ज़िंदगी सुकून से बीते, परिवार साथ हंसे-बसे, और हर कोना खुशियों से गुलज़ार हो। लेकिन जब आर्थिक तंगी और सामाजिक सीमाएं उस सपने को हकीकत बनने से रोकती हैं, तब सरकार का सहारा किसी वरदान से कम नहीं होता।
हिमाचल सरकार स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के माध्यम से ऐसे ही हजारों परिवारों के अपने पक्के मकान के सपने को साकार कर रही है। यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उन पात्र परिवारों को पक्के मकान के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिनके पास खुद की जमीन है लेकिन संसाधनों की कमी उन्हें एक मजबूत छत से वंचित रखती है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गरीबों, जरूरतमंदों और वंचित तबकों के जीवन में बड़ा सुधार लाने को लगातार सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उनका इस ओर विशेष जोर है कि गरीबों-वंचितों को समुचित सरकारी सहायता प्रदान की जाए। उनके दिशा निर्देशों के अनुरूप ऊना जिले में सभी पात्र लोगों को योजना में कवर करने के लिए काम किया जा रहा है।
*ऊना में अब तक 2.61 करोड़ की मदद
ऊना की जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा बताती हैं कि बीते दो वर्षों में जिले में इस योजना के तहत 174 मकान बनाने के लिए लगभग 2.61 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के पक्के मकानों का सपना साकार हो पाया है।
*क्या है योजना की विशेषता
इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता उन व्यक्तियों को दी जाती है जिनके नाम पर भूमि पंजीकृत हो और वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हों।
लाभार्थी बोले...
*सरकार ने पूरे किए हमारे सपने

स्वर्ण जयंती आश्रय योजना में पक्का मकान बनाने को सरकार से मिली 1.50-1.50 लाख रुपये की मदद के लिए ऊना जिले के अनेकों लाभार्थी सरकार का आभार जताते नहीं थकते। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उनके सपने पूरे किए हैं, इसके लिए जितना धन्यवाद करें कम है।
सुनेहरा गांव के मलकीत कुमार ने बताया कि बारिश में घर की कच्ची छत टपकती थी। पर सरकार से मिली मदद से अब उनकी चिंता दूर हो गई है। उनका परिवार बहुत खुश है कि सरकारी मदद से अब उनका पक्का मकान बन सका है। वहीं सुनेहर की ही गुरबचनी ने भी पक्का मकान का सपना साकार करने के लिए सरकार का आभार जताया है।
उन्हीं की तरह नंगल सलांगड़ी के कश्मीर सिंह, रायपुर सहोड़ा के कृष्ण गोपाल और तरसेम लाल, सुनेहरा की गरमीतो देवी, बहडाला के हरबंस सिंह, बरनोह के अशोक कुमार, जखेड़ा की ईना देवी, झंबर की रोशनी देवी और मैहतपुर की लक्ष्मी देवी जैसे अनेकों लाभार्थियों ने बताया कि सरकार की सहायता से उन्हें पक्के घर का सपना सकार हुआ है। सभी लाभार्थी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताते नहीं थकते।
*क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त ऊना जतिन लाल का कहना है कि जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकार की आवासीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत विशेष प्रयास किए गए हैं ताकि कोई भी योग्य परिवार इस लाभ से वंचित न रह जाए।
======================================
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पंजीकरण तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
ऊना, 10 अप्रैल। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 25 अप्रैल कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बी एस भंडारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर 25 अप्रैल, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित समय अवधि के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया है।