मंडी में 2.39 करोड़ रुपए में 4 और ठेके हुए नीलाम

मंडी, 17 अप्रैल। जिला परिषद हॉल मंडी में आज हुई नीलामी प्रक्रिया के दौरान 4 अन्य शराब ठेकों की नीलामी की गई। इनमें मतयाना गलु, केलोधार, कैंची मोड (भांबला) और दुर्गापुर के ठेके शामिल हैं। यह चारों ठेके 2,39,39,008 रुपए में नीलाम हुए। मतियान गलु ठेका 27,99,262 रुपए में, केलोधार 84,88,080 रूपए, कैंची मोड भांबला 45,38,000 रुपए में तथा दुर्गापुर ठेका 81,13,666 रुपये में नीलाम किया गया।
नीलामी प्रक्रिया अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न की गई। इसमें राज्य कर एवं आबकारी संयुक्त आयुक्त मंडी जोन विवेक महाजन, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी मंडी वरुण कटोच, सहायक उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।
===============================================
19 अप्रैल का ड्राइविंग टेस्ट रद्द
मंडी, 17 अप्रैल। वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी (एसडीएम) सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाला ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट को रद्द कर दिया गया है। यह टेस्ट मंडी में बैडमिटन कोर्ट के सामने की सड़क पर छोटा पड्डल में होना था। उन्होंने बताया कि यह टेस्ट मोटर वाहन निरीक्षक के 19 अप्रैल को टेस्ट के लिए उपस्थित न होने के कारण रद्द किया गया है