चण्डीगढ़, 15.04.25- : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस के महासचिव वसीम मीर ने संजय लेबर कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर मिठाई बांटी और अंबेडकर जी के विचारों एवं सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में कॉलोनी सेल के चेयरमैन श्री मुकेश राय तथा संजय लेबर कॉलोनी की प्रधानसुनीता भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर बाबा साहेब के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भाईचारे, समानता और जागरूकता को बढ़ावा देना था। वसीम मीर ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी थे। आज हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलने की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।