चण्डीगढ़, 15.04.25- : आज कमलम में भाजपा की एक अहम बैठक हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ भाजपा के सभी निर्वाचित पार्षदों और नामित पार्षदों द्वारा सामूहिक इस्तीफे की संभावना पर चर्चा हुई। यह कदम प्रशासन द्वारा हाउस टैक्स में की गई बढ़ोतरी और कलेक्टोरेट से जुड़े फैसलों के खिलाफ उठाया जा सकता है। भाजपा पार्षदों का मानना है कि प्रशासन जनभावनाओं की अनदेखी कर मनमाने तरीके से निर्णय ले रहा है, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। वहीं, कलेक्टोरेट से संबंधित मुद्दों पर भी पार्टी प्रतिनिधियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे को लेकर पार्टी स्तर पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है और यदि प्रशासन ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो सभी पार्षद अपने पदों से त्यागपत्र देने को तैयार हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आने वाले दिनों में भाजपा की ओर से कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है।