अब यूरोपियन और जर्मन हैंडबॉल लीग में खेल सकेंगे भारतीय खिलाड़ी - दिग्विजय चौटाला

जर्मन क्लब के सहयोग से और अधिक ऊंचाइयां छुएगी भारतीय हैंडबॉल, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ने साइन किया पाँच साल का एमओयू

चंडीगढ़, 17 अप्रैल। हाल ही में जर्मनी के कोलोन शहर में हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया और एफएच इन स्पोर्ट्स के बीच पांच साल के लिए एमओयू साइन हुआ है जिससे भारतीय हैंडबॉल खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। भारतीय हैंडबॉल खिलाड़ी अब यूरोप और जर्मनी में होने वाली हैंडबॉल लीग में खेल सकेंगे और खुद को विश्व स्तरीय मुकाबलों के लिए तैयार कर पाएंगे जिससे भारतीय हैंडबॉल और ऊंचाइयों को छुएगा। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने एमओयू की जानकारी देते हुए बताया कि नए समझौते के तहत भारतीय खिलाड़ियों को जर्मनी की शीर्ष लीग में खेलने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन अनुभव और एक्सपोज़र प्राप्त होगा। यह एमओयू जर्मन हैंडबॉल टीमों के भारत आने और भारतीय टीमों के जर्मनी में मैत्रीपूर्ण मुकाबले खेलने का भी मार्ग प्रशस्त करेगा।

दिग्विजय चौटाला ने बताया कि यह साझेदारी भारतीय हैंडबॉल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और अनुभव प्राप्त होगा, जिससे खेल का समग्र विकास होगा। इस एमओयू के तहत जर्मनी से कोच के साथ साथ रेफ़री भी भारत आयेंगे और वे यहाँ के खिलाड़ियों के साथ साथ कोच एवं रेफरियों को प्रशिक्षित करेंगे।

इस दस दिवसीय दौरे के दौरान हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के साथ हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनंदेश्वर पांडे एवं महासचिव डा. तेजराज सिंह भी मौजूद थे। एफएच इन स्पोर्ट्स की ओर से पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिन होलपर्ट व अरुणवा चौधरी भी मौजूद थे। फिन होलपर्ट जहाँ पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं वहीं अरुणवा चौधरी को पूर्व में रिलायंस फाउंडेशन के साथ काम करने का अनुभव है।