चौ. अभय सिंह चौटाला ने किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए सरकार से की माँग -
अगर सरकार पीएम मोदी की रैली के लिए किसानों को 61 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सकती है तो अब भी तुरंत विशेष गिरदावरी करवा के किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का 61 हज़ार रुपये प्रति एकड़ दे मुआवजा
अगर मुआवजा देने में देरी की तो इनेलो पार्टी किसानों के पक्ष में खड़ी होके सड़कों पे उनकी लड़ेगी लड़ाई
बारिश, तूफान और आग लगने से अन्नदाता पे चौतरफा पड़ी है मार: चौ अभय सिंह चौटाला
चंडीगढ़, 19 अप्रैल। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को धूल भरी आंधी, तूफान और बारिश से किसानों की बर्बाद हुई फसल पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि धूल भारी आंधी और बारिश से पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल,जींद, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में किसानों की लाखों टन फसल ख़राब हो गई है और किसानों का 30 लाख टन से अधिक गेहूं इन जिलों की मंडियों में मंडियों में रखा है जिसका अभी तक उठान नहीं हुआ है। वहीं गेहूँ की फसल में आग लगने से हिसार में लगभग दर्जन भर एकड़, सिरसा में करीब 400 एकड़, कैथल में करीब 135 एकड़, कुरुक्षेत्र में करीब 170 एकड़ और झज्जर में लगभग 200 एकड़ मिला के लगभग 1000 से ज्यादा एकड़ में फसल पूरी तरह से जल गई। बारिश, तूफान और आग लगने से अन्नदाता पे चौतरफा मार पड़ी है। जहाँ आग लगने से फसल जल के राख ही गई वहीं धूल भारी अंधी और बारिश से खेतों में खड़ी फसल बिछ गई और मंडियों में उठान न होने के कारण खुले में पड़ी फसल पूरी तरह से भीग गई।
चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा की जब हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए किसानों को उसकी फसल के साथ साथ 61 हज़ार रुपये मुआवजे के तौर पे दे सकती है तो अब हज़ारों एकड़ फसल बर्बाद होने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी करवा के किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का 61 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे। अगर मुआवजा देने में देरी की तो इनेलो पार्टी किसानों के पक्ष में खड़ी होके सड़कों पे उनकी लड़ाई लड़ेगी।