BILASPUR-10.04.25

राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला समापन समारोह में उपयुक्त आबिद हुसैन सादिक रहे मुख्य अतिथि

घुमारवीं 10 अप्रैल। राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले का समापन समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर के उपयुक्त आबिद हुसैन सादिक रहे, जिन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।

कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की नाजिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया और 11 हजार रुपये की इनामी राशि जीती। वहीं दूसरी स्थान पर रही वजिदा को 9 हजार रुपये प्रदान किए गए।

बिलासपुर कुमार श्रेणी में अंकुश, निवासी श्री नैना देवी ने 7100 रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि हारलोग के शौर्य को 5100 रुपये का द्वितीय पुरस्कार मिला।

हिमाचल कुमार वर्ग में घुमारवीं के निशांत ने 21 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। सुंदरनगर के भरत भूषण ने दूसरा स्थान प्राप्त कर 15 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीती।

सामान्य वर्ग की कुश्ती में रोहतक के सोमवीर ने उत्कृष्ट दांव-पेंच दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया और 51 हजार रुपये की राशि जीती। फगवाड़ा के लाली को दूसरा स्थान मिला और उन्हें 41 हजार रुपये से सम्मानित किया गया।

समारोह में बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

===============================================

टनल नंबर-17 पर काम रुकवाने के बाद बनाई गई कमेटी ने लिया क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा, डीसी बिलासपुर की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
बिलासपुर, 10 अप्रैल।भानुपल्ली-बैरी रेल लाइन के अंतर्गत बध्यात क्षेत्र में निर्माणाधीन टनल नंबर-17 में स्थानीय लोगों द्वारा कार्य रोके जाने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने की, जिसमें जिला प्रशासन के सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि गांव नोग के लोगों द्वारा टनल नंबर-17 के निर्माण कार्य के चलते उनके मकानों में दरारें आने की शिकायत की गई थी, जिस कारण ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया।

इस मामले की गहन जांच हेतु प्रशासन द्वारा तहसीलदार सदर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जिसमें खनन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) तथा मैक्स इन्फ्रा लिमिटेड के अभियंता शामिल किए गए। इस समिति ने मौके पर जाकर प्रभावित मकानों का निरीक्षण किया तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

समिति द्वारा यह अवलोकन किया गया कि कुछ मकानों में पूर्व में भी दरारें मौजूद थीं, जिनमें अब वृद्धि देखी गई है। उपायुक्त ने बताया कि ऐसे मकानों का उचित असेसमेंट करवाने के लिए एक पृथक कमेटी का गठन किया गया है, जो वैज्ञानिक आधार पर मूल्यांकन करेगी।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रभावित मकानों की मरम्मत कार्य नवीनतम तकनीकों के माध्यम से शीघ्र आरंभ किया जाए, ताकि लोगों को यथाशीघ्र राहत मिल सके। साथ ही, सभी पात्र प्रभावित परिवारों को उपयुक्त मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया भी जल्द प्रारंभ की जाए।

=================================

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण व रेड क्रॉस सोसाइटी, बिलासपुर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, चांदपुर में आयोजित किया

दिनांक 09-04-2025 को जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण व रेड क्रॉस सोसाइटी, बिलासपुर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, चांदपुर में आयोजित किया गया | जिसमें संस्थान के 200 छात्रों व 20 अध्यापको ने भाग लिया | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई व “आपदा के दौरान क्या करे, क्या न करे” ,खोज व वचाव अभियान तथा आपदा प्रबंधन के बारे जानकारी दी गयी | जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिलासपुर से उदय शर्मा ने जिला के विभिन्न प्रकार की संभावित आपदाओं जैसे की भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, जंगल की आग, घरेलू आग, बादल फटना व बिजली गिरना आदि विभिन्न प्रकार की चिन्हित मानवीय एवं प्राकृतिक आपदाओं पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों को आपदा से पूर्व, दौरान एवं बाद में विभिन्न प्रकार की तैयारी एवं जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से स्वयं एवं अपने आसपास के समुदायों को भी प्रशिक्षित करना होगा। क्योंकि हिमाचल प्रदेश भूकंप जोन 4 एवं 5 अति संवेदनशील श्रेणी में आता हैं, उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया गया उसे अपने आसपास के लोगों के साथ भी साझा करें ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से होने वाले प्रभावों को कम किया जा सके |
अंत में इस कार्यशाला के संयोजक, प्रधानाचार्य शिवा इंस्टिट्यूट ने सचिव रेडक्रॉस श्री अमित कुमार व होम गार्ड 5 वीं वाहिनी बिलासपुर से आये श्री लखवीर सिंह व श्री चमन लाल द्वारा दिए गये प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

=================================================

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण व रेड क्रॉस सोसाइटी, बिलासपुर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, चांदपुर में आयोजित किया

दिनांक 09-04-2025 को जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण व रेड क्रॉस सोसाइटी, बिलासपुर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, चांदपुर में आयोजित किया गया | जिसमें संस्थान के 200 छात्रों व 20 अध्यापको ने भाग लिया | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई व “आपदा के दौरान क्या करे, क्या न करे” ,खोज व वचाव अभियान तथा आपदा प्रबंधन के बारे जानकारी दी गयी | जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिलासपुर से उदय शर्मा ने जिला के विभिन्न प्रकार की संभावित आपदाओं जैसे की भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, जंगल की आग, घरेलू आग, बादल फटना व बिजली गिरना आदि विभिन्न प्रकार की चिन्हित मानवीय एवं प्राकृतिक आपदाओं पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों को आपदा से पूर्व, दौरान एवं बाद में विभिन्न प्रकार की तैयारी एवं जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से स्वयं एवं अपने आसपास के समुदायों को भी प्रशिक्षित करना होगा। क्योंकि हिमाचल प्रदेश भूकंप जोन 4 एवं 5 अति संवेदनशील श्रेणी में आता हैं, उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया गया उसे अपने आसपास के लोगों के साथ भी साझा करें ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से होने वाले प्रभावों को कम किया जा सके |
अंत में इस कार्यशाला के संयोजक, प्रधानाचार्य शिवा इंस्टिट्यूट ने सचिव रेडक्रॉस श्री अमित कुमार व होम गार्ड 5 वीं वाहिनी बिलासपुर से आये श्री लखवीर सिंह व श्री चमन लाल द्वारा दिए गये प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

==========================================

थल सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ाई गई

बिलासपुर, 10 अप्रैल 2025-थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी। इच्छुक एवं पात्र युवा अब इस बढ़ी हुई समय सीमा के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

थल सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर के निदेशक कर्नल बी.एस. भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को थल सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के समय अभ्यर्थी के पास एक सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवश्य होनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के संचार में सुविधा हो।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सबसे पहले कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण यानी ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ग्राउंड टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की जाएगी।

उन्होंने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते अपना पंजीकरण पूर्ण करें।
=========================================
कौशल विकास भत्ता योजनाओं के नवीनीकरण हेतु व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य – राजेश मैहता

बिलासपुर 10 अप्रैल -जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले उन सभी लाभार्थी कौशल विकास भत्ता योजना-2013, बेरोजगारी भत्ता योजना-2017 एवं औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना-2018 के अंतर्गत भत्ता प्राप्त कर रहे हैं वे अपने भत्ते का नवीनीकरण वित्तीय वर्ष 2025-2026 हेतु माह अप्रैल 2025 में अनिवार्य रूप से करवा लें।

उन्होने बताया कि नवीनीकरण केवल व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ही किया जा सकता है। उन्होने लाभार्थियों से आग्रह है कि वे अपने निकटतम रोजगार कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जमा करवाए।

उन्होने बताया कि कौशल विकास भत्ता योजना-2013 के अंतर्गत नवीनीकरण करवाने के लिए लाभार्थियों को फॉर्म-सी के साथ रोजगार कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र (X-10) की प्रतिलिपि, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रतिलिपि, आधार कार्ड की प्रतिलिपि तथा वैध आय प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत करनी अनिवार्य है । बेरोजगारी भत्ता योजना-2017 के अंतर्गत नवीनीकरण हेतु लाभार्थियों को फॉर्म-सी के साथ रोजगार कार्यालय पहचान पत्र (X-10) की प्रतिलिपि, बैंक पासबुक, आधार कार्ड तथा वैध आय प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि जमा करनी होगी।

इसी प्रकार औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना-2018 के अंतर्गत लाभार्थियों को फॉर्म-VI जो औद्योगिक प्रतिष्ठान के समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र (X-10) की प्रतिलिपि, नियोक्ता द्वारा जारी मासिक वेतन प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रतिलिपि तथा आधार कार्ड की प्रतिलिपि प्रस्तुत करनी होगी।