सोलन-दिनांक 19.04.2025-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मज़बूत प्रयास कर रही है, जिसमें जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डॉ. शांडिल आज ग्राम पंचायत जधाना के कुफटु में जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के विस्तार काउंटर का शुभारम्भ कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक क्षेत्रीय विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक आम जनता, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुलभ और विश्वसनीय बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति की सराहना करते हुए कहा कि बैंक का आधार मज़बूत है और यह अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस नई शाखा के खुलने से क्षेत्रवासियों को बैंकिंग सेवाओं का और अधिक लाभ मिलेगा तथा स्थानीय विकास को भी बल मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले दो वर्ष के दौरान दूध के खरीद मूल्य में 21 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। इसके अतिरिक्त हिमाचल सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती से पैदा गेहूं और मक्की की खरीद का सबसे अधिक समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। प्रदेश में गेहूं के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्की के लिए 40 रुपये प्रति किलोग्राम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना’ के तहत विधवाओं के 27 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, विधवाओं और एकल महिलाओं को घर बनाने के लिए 03 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक वर्ष 1924 से निरंतर रूप से संचालन कर गरीबों की आर्थिक को सुदृढ़ कर रहा है। बैंक की विश्वसनीयता और जनसामान्य में इसकी लोकप्रियता ही इसकी मज़बूती का प्रमाण है। बैंक ने अपने 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को पूर्ण किया है। यह एक सदी की निरंतर सेवा, विकास, सफलता और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बैंक ने अपने ग्राहकों को बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस प्राप्त किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी तथा प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निपटाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व ग्राम पंचायत जाधाना के प्रधान किशोर कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जधाना के उप प्रधान धर्मेंद्र पाल, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, पूनम शांडिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव कुमार, संजीव ठाकुर, बीडीसी सदस्य मनीष ठाकुर, नगर निगम के मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, बैंक की प्रबंध निदेशक पदमा, खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी सायरी डॉ. अजय कुमार, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा, ग्राम पंचायत जधाना के पूर्व प्रधान पिकेश वर्मा, सक्षम शर्मा, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।