मनीमाजरा 26.03.24-: खाटू श्याम और राधा रानी की होली का आनंद देखते ही बन रहा था। श्रद्धालु श्याम बाबा के भजनों पर जमकर झूमें। केडी और एनके प्रोडक्शन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि रहे जबकि अंबाला लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता विशेष अतिथि रहीं। आए हुए अतिथियों को दीपक गोयल, कैरव खुराना एवं नेहा खन्ना ने सम्मानित किया। फूलों की होली में जमकर रंग जम गया। आयोजन समिति के एलजीबीटी दीपक गोयल, केडी प्रोडक्शन के कैरव खुराना और एनके प्रोडक्शन की नेहा खन्ना ने बताया कि महाकुंभ फाल्गुन मेला एक शाम राधे श्याम के नाम वृंदावन वाली फूलों की होली का आयोजन कलाग्राम में किया गया। खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया गया था। लोगों पर बरसाना की होली में फूलों की वर्षा की गई। कार्यक्रम में एकत्रित होने वाली राशि का कुछ हिस्सा राधिका दास भिवानी मंदिर में देने का निर्णय लिया गया है। वहां पर चलाए जा रहे गुरुकुल में अनाथ बच्चे रह रहे हैं, जिनके लिए यह राशि दी जाएगी। कैरव खुराना एवं नेहा खन्ना ने बताया कि वृंदावन की होली में सैंकड़ों लोग पहुंचे। जंगल क्लब कलाग्राम का पूरा स्वरूप बदल हुआ था। श्याम बाबा कृष्ण जी की झांकियां दिखाई गई। कृष्ण जी की लीलाएं दिखाई। उनके भजनों पर श्रद्धालु नाचते नजर आए। कार्यक्रम में ह्यूमन राइट कमिशन चंडीगढ़ के दीपक सिंह, पंचकूला भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, समाजसेविका बेणू राव, शाम लाल बंसल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। केडी और एनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा किन्नर समाज के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। उनको मुख्यधारा में लाने के लिए हम प्रयासरत हैं। किन्नर समाज को प्रोफेशनल के अलावा समाज के साथ जोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है। कैरव खुराना ने बताया कि जिस तरह महिला और पुरुष समाज का हिस्सा है। उसी प्रकार किन्नर भी हमारे समाज का हिस्सा है। उन्हें भी उनका हक दिलवाने हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है। हम फैशन शो और अन्य कार्यक्रम करके किन्नर समाज को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने बताया किन्नर समाज को मॉडलिंग, सिंगिंग और अन्य शो के माध्यम से आगे लाया जा रहा है।