चण्डीगढ़, 25.04.24- : वर्ल्ड नॉन कम्युनिकेबल डिसीज फेडरेशन के स्थापना दिवस पर आज वाकथॉन का आयोजन हुआ। इसकी शुुरुआत पीजीआई के कैरों ब्लॉक से हुई व समापन सुखना झील पर हुआ। इस वॉक का शुभारंभ यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के एथलैटिक कोच मनिंदर सिंह हीरा ने किया। ताशकंद उज़्बेकिस्तान 2023 में हुए यूथ एशियन एथलैटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मैडलिस्ट शिरीन अहलूवालिया भी जुड़ी। इस वॉकथान में देशभर से 100 के आसपास पार्टिसिपेंटस हिस्सा बने। उन्होंने मिलकर पर नॉन कम्युनिकेबल डिसीज (एनसीडी) काे लेकर चर्चा की। डॉक्टर्स ने शेयर किया कि दुनियाभर में होने वाले 74 फीसदी मौतों का कारण एनसीडी है। इसमें दिल की बीमारियां, स्ट्रोक, कैंसर, डायबिटीज से लेकर क्रॉनिक लंग डिसीज शामिल हैं। इसके साथ ही यह दिन सीएमई मीट के साथ भी मनाया गया।