सोलन दिनाक: 18/09/2018-आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने गत सांय सोलन ज़िला के अर्की में राज्य स्तरीय सायरोत्सव की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया।
यादविंदर गोमा ने इस अवसर पर लोगों को सायर उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सायर उत्सव प्राचीन संस्कृति का परिचायक है और यह उत्सव लगभग 300 से भी अधिक वर्षों से परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले जहां लोगों के मध्य आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं वहीं युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति से रू-ब-रू भी करवाते हैं।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति को समझकर उसके संरक्षण में सहयोगी बनें। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने तथा अपनी ऊर्जा खेलों में लगाने का आग्रह किया।
आयुष मंत्री ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर अर्की में शीघ्र ही 10 बिस्तरों वाला आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने का आश्वासन दिया।
खेल मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अर्की विधानसभा क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए भूमि चयन करने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत आगामी वित्त वर्ष में बजट का प्रावधान कर इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जा सके।
उन्होंने इस अवसर पर मेला समिति को 51 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अर्की क्षेत्र में बचे हुए घरों के सीवरेज कनेक्शन लगाने के लिए 1.30 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शेष घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर अरुण जस्टा, अंजली नायक, दलजीत, संजीव धीमान तथा विभिन्न स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष पदम कौशल, पार्षदगण, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, कांग्रेस नेता सतीश कश्यप, रुचिका गुप्ता, ऋषि देव, राजेंद्र भारद्वाज, उप महाधिवक्ता हेमन्त वर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह उपमण्डलाधिकारी एवं मेला अधिकारी अर्की निशांत तोमर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
.0.