चंडीगढ: 18 सितंबर, 2025 : भारतीय स्‍टेट बैंक के स्‍थानीय प्रधान कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा 17 सितंबर, 2025 को हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस समारोह की अध्‍यक्षता श्री मनमीत एस. छाबड़ा, महाप्रबंधक (नेटवर्क-1), चंडीगढ़ मंडल द्वारा की गई।

इस अवसर पर मंडल के उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी, श्री काजल कुमार भौमिक द्वारा महाप्रबंधक महोदय का औपचा‍रिक स्‍वागत किया गया और उपस्थित स्‍टाफ सदस्‍यों को संबोधित किया गया व महाप्रबंधक महोदय की अनुमति से हिंदी पखवाड़ा की औपचारिक शुरुआत की गई।

हिंदी दिवस समारोह के प्रारंभ में सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा), सुश्री स्‍मिति मिसरा द्वारा मंडल में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार की जानकारी दी गई और समारोह में हिंदी प्रश्‍नोत्‍तरी व हिंदी कविता पाठ – गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय एवं मंडल प्रबंधन द्वारा मंडल की हिंदी पत्रिका ‘शिखर’ का विमोचन किया गया तथा हिंदी कविता पाठ व गीत-गायन के प्रतिभागियों को पुरस्‍कृत किया गया।

श्री मनमीत एस. छाबड़ा महाप्रबंधक ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भाषा व्‍यवसाय का मूल आधार होती है। समुदायों तक पहुंच बनाने और समावेशी विकास के लिए हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं का महत्‍व और भी बढ़ जाता है। अत: बैंक व्‍यवसाय के लिए यह नितांत जरूरी है कि हम अपने ग्राहकों से यथासंभव उनकी क्षेत्रीय भाषा में संवाद करें। इससे न केवल ग्राहकों से हमारे व्‍यावसायिक संबंध घनिष्‍ठ होंगे अपितु हम ग्राहकों का विश्‍वास और भरोसा भी जीत सकेंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने स्‍टाफ सदस्‍यों से आह्वान किया कि आप सभी अधिकाधिक कार्य हिंदी में करके बैंक एवं राष्‍ट्र के विकास में अपना योगदान करें।