चण्डीगढ़, 19.10.25 : पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण सूद ने आज सुबह सेक्टर 43 में पटाखों के स्टॉल्स का शुभारंभ किया। अरुण सूद ने शहर में दीपावली के अवसर पर लगाए जाने वाले पटाखों के स्टॉल्स की समय पर मंजूरी दिलाने के लिए पटाखा विक्रेताओं की प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठकें करवाई थीं। आज उन्हें पटाखा विक्रेताओं ने इन स्टॉल्स के शुभारंभ के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया था।
इस समय पर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी व एरिया पार्षद प्रेमलता के साथ साथ चण्डीगढ़ क्रैकर्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक महाजन एवं समाजसेवी विक्रम चोपड़ा, राजेश राय, योगेश कुमार, संजय गर्ग, विनोद चौधरी, राजू तिवारी एवं राजेश गोयल आदि भी मौजूद रहे। सभी ने अरुण सूद को उनके प्रयासों के लिए हार्दिक आभार जताया।