बरोटी और मंडप विद्यालयों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशोरी मेले का आयोजन

मंडी, 6 नवम्बर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी, धर्मपुर के तत्वावधान में आज पीएम श्री उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटी और आदर्श मॉडल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडप में किशोरी मेले का सफल आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः 86 और 65 किशोरियों ने भाग लिया। इस अवसर पर चित्रकला, नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें दोनों विद्यालयों की 25-25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक सुमना (सर्कल बरोटी) और रमन सिंह ठाकुर (सर्कल मंडप) ने किया, जबकि अध्यक्षता क्रमशः विद्यालयों के प्रधानाचार्य रमेश पालसरा और अनिल कुमार ने की।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों पूजा और अनिका ने किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व और इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें इस विषय पर अपने अभिभावकों से खुलकर संवाद करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के अध्ययन के अनुसार प्रदेश की लगभग 83.4 प्रतिशत किशोरियाँ मासिक धर्म के दौरान मंदिर नहीं जातीं और 53 प्रतिशत इस अवधि में भोजन नहीं बनातीं, जो समाज में अब भी व्याप्त कुरीतियों को को दर्शाता है।

पर्यवेक्षक सुमना और रमन सिंह ठाकुर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर पर्यवेक्षक विनोद कुमार (धर्मपुर), आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता, शिक्षकगण और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

=================================
डाक मंडल मंडी द्वारा 1 से 30 नवम्बर तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने का विशेष अभियान

मंडी, 6 नवम्बर। डाक मंडल मंडी द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के अंतर्गत 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पेंशनभोगियों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को और सरल तथा डिजिटल बनाना है।

अधीक्षक डाक मंडल मंडी संजय कुमार ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। मंडल के सभी मुख्य, उप एवं शाखा डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनभोगी अपने नजदीकी डाकघर जाकर आसानी से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस डिजिटल सेवा के माध्यम से अब पेंशनभोगियों को अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाकघर में ही यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। यह सुविधा पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने में सहायक होगी
=============================
रोजगार का सुनहरा अवसर भरे जायेंगे 50 पद: राजेश कुमार पुरी
धर्मशाला, 06 नवंबर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 11 नवंबर, 2025 (मंगलवार) को औरो टेक्सटाईल समूह वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, साईं रोड बद्दी, हि॰ प्र॰ द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 50 पदों को भरा जाना प्रस्तावित है। इस साक्षात्कार में आईटीआई प्रशिक्षित युवा (फिटर और इलेक्ट्रीशियन) व युवतियों (सिलाई तकनीक और फैशन डिजाइन और तकनीक) जिन्होंने उक्त व्यवसायों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, वे इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 26 साल तक की उम्र के उम्मीदवार युवक जिसकी लंबाई 5 फुट 5 इंच और युवतियां जिनकी लम्बाई 5 फुट 2 इंच साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता दसवीं, जमा दो तथा आईटीआई (एनसीवीटी) रखी गई हैं। उम्मीदवार को ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस, कैंटीन, आवास जैसी सुविधाएं दी जाएगी तथा मानदेय 12750 रूपये बेसिक स्टाइपेंड के साथ एक हजार रुपये अटेंडेंस भत्ता दिया जायेगा तथा 4 से 5 महीने के बाद 18433 रुपये सीटीसी दिया जाएगा।
प्रधानाचार्य ने बताया है कि इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 11 नवंबर 2025 सुबह 10ः00 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला में आकर भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ दसवीं व आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व 3 फोटोग्राफ तथा अन्य सभी प्रमाण पत्रों की फोटो काॅपियाँ लेकर आयें। अधिक जानकारी के लिये संबंधित कंपनी की अधिकारी शवेता त्रिपाठी के मोबाइल नम्बर 88947.89730 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में केवल हिमाचल के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
========================================
सोलन-दिनांक 06.11.2025
50 पदों के लिए 13 नवम्बर को होंगे कैंपस इंटरव्यू

मैसर्ज़ एसआईएस लि. आर.टी.ए. हमीपुर में सिक्योरटी गार्ड व सिक्योरटी सुपरवाईजर के कुल 50 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 13 नवम्बर, 2025 को उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व विशिष्ट शारीरिक मापदंड ऊंचाई 168 सेमी, वज़न 52-95 किलोग्राम व आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रेजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवार से अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों व दस्तावेज़ों सहित उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में 13 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार मोबाइल नम्बर 82199-71112 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.