बाबा गरीब नाथ सम्पर्क मार्ग वाहनों के लिए बंद, यातायात वैकल्पिक सड़क मार्ग पर डायवर्ट
ऊना, 10 नवम्बर- रायपुर मैदान के बाबा गरीब नाथ सम्पर्क मार्ग (0/0 से 0/75 किलोमीटर) 11 नवम्बर, 2025 से 11 जनवरी, 2026 तक वाहनों के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। इस दौरान यातायात को वैकल्पिक सड़क मार्ग आंगनवाड़ी केंद्र से एथोनो बॉटनिकल पार्क पर मोड़ा गया है।

उपायुक्त, ऊना जतिन लाल ने इस सम्बंध में मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 व 116 के तहत आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क के अपग्रडेशन सहित अन्य निर्माण कार्यों को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर ज़ारी किए गए हैं। उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
==============================================
आईटीआई पंडोगा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले आयोजित
ऊना, 11 नवम्बर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पंडोगा में आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य ई. बी.एस. ढिल्लों ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षुता प्रदान करना और उन्हें उद्योगों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस मेले में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और युवाओं को प्रशिक्षुता के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो उन्हें अपने कौशल को विकसित करने और उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा। इससे उने बॉयोडॉटा की उपयोगिता में भी बढ़ोतरी होती है। इस मेले में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
इस मेले में पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र के ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट से रमेश पाठक, आईएएन मैकलॉड डिस्टिलर्स लिमिटेड से अमित चौधरी एवं सुश्री नेहा शर्मा, आरव इंटरप्राइजेज से राकेश कुमार शर्मा और रोहित सैनी फार्म डायरेक्ट इंग्रीडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
================================================
जिला बाल संरक्षण विभाग द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित
मिशन वात्सल्य योजना और मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलोला में जिला बाल सरंक्षण अधिकारी विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी, कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बच्चो को नशे से समाज में पड़ने वाले दुष्प्रभावों और यौन अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत, यौन अपराधों से बच्चों को सुरक्षा अधिनियम 2012 (च्व्ब्ैव्), नशीली दवाओं, बाल तस्करी, बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया, मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम 1985 (छक्च्ै ।बज 1985) व साइबर क्राइम, बाल श्रम, बाल विवाह, 0-से 18 वर्ष के अनाथ बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना व् 18 से 27 वर्ष की आयु के अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना 2023 के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को 4000 महीना और शादी के लिए 200000 लाख रुपये ,अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए 200000 लाख रुपये, मकान बनाने के लिए 300000 लाख रुपये, शिक्षा पूरी करने के लिए सारा खर्च सरकार उठाती है।
इस शिविर में राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला धमांदरी के प्रधानाचार्य श्री नवीन कुमार और राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला चलोला के प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी व् स्कूल का स्टाफ तथा जिला बाल संरक्षण इकाई ऊना के सदस्य मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में कुल 470 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
===========================================
नागरिक समस्याओं के त्वरित निपटारे को लेकर नगर निगम ऊना ने लगाया समाधान शिविर

ऊना, 10 नवम्बर. नगर निगम ऊना की ओर से नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निपटारे के उद्देश्य से सोमवार को वार्ड नंबर-3 रैंसरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर निगम की टीम के सिविल इंजीनियर आदित्य पाठक, अर्बन प्लानर अंजु सोनी, सामुदायिक प्रबंधक मुनीश एवं बबली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया।

शिविर के दौरान जल निकासी, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, निर्माण कार्यों से जुड़ी दिक्कतों तथा सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया गया।

इस अवसर पर रैंसरी की प्रधान बलविंदर कौर, पंचायत सचिव मनोज सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
वहीं, नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए समाधान सेल का अधिक से अधिक उपयोग करें, जिससे नगर क्षेत्र की स्वच्छता एवं विकास कार्यों में और अधिक सुधार लाया जा सके।
======================================
कृषि विभाग ने डिजिटल फसल सर्वे के लिए निजी सर्वेयरों से मांगे आवेदन
ऊना, 10 नवम्बर. हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग ने राज्य के सभी राजस्व गाँवों में किए जाने वाले डिजिटल फसल सर्वे के लिए निजी सर्वेयरों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सर्वे एग्री-स्टैक योजना के अंतर्गत मोबाइल आधारित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपन्न किया जाएगा, जिसके द्वारा खसरा-प्लॉट स्तर पर फसलवार बोए गए क्षेत्र का सटीक डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा।
कृषि विभाग ऊना के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान ने बताया कि इस संबंध में निदेशक कृषि द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा उसके पास आधार कार्ड और बैंक विवरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने चाहिए।
श्री धीमान ने बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी सहायक (एटीएम/बीटीएम), सुपरवाइजर, कृषि सखी, पशु सखी, बेरोजगार कृषि/उद्यान/वन स्नातक, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) सदस्य, पैक्स प्रतिनिधि, पटवारी अथवा ग्राम प्रतिनिधि भी इस सर्वे कार्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित सर्वेयरों को विभाग द्वारा निर्धारित मानक अनुसार प्रति सर्वे प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल
https://hpsdc.agristack.gov.in/crop-survey-hp
पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सर्वे के संचालन हेतु आवश्यक डीसीएस हिमाचल प्रदेश मोबाइल एप गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है।आवेदक के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना आवश्यक है तथा उसे मोबाइल एप के माध्यम से डेटा संग्रहण और अपलोडिंग का प्राथमिक ज्ञान होना चाहिए। स्थानीय कृषि एवं भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी रखने वाले आवेदकों को विभाग द्वारा वरीयता दी जाएगी।अधिक जानकारी एवं दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट www.agriculture.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें। आवश्यक जानकारी के लिए ईमेल directoragriculturehp@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है।