पंचकूला,03.12.25- हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के 50वें जन्मदिवस पर 1 दिसम्बर को पंचकूला में माता रानी की भव्य चौंकी आयोजित हुई। राजनीति, संत समाज, कला जगत और आम जन का ऐसा अद्वितीय संगम पहली बार देखने को मिला, जिसने सामाजिक एकता की एक नई मिसाल पेश की।


माता रानी की ज्योत से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे तरुण भंडारी की माता श्रीमती वीणा भंडारी द्वारा विधिवत ज्योत प्रज्वलित कर की गई। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं और गणमान्य अतिथियों ने माता रानी का आशीर्वाद लेकर भंडारी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।


देश के प्रतिष्ठित संतों की उपस्थिति

चौंकी में ब्रह्मचारी स्वामी संपूर्णानंद, जगद्गुरु विकास दास जी महाराज, स्वामी राघवेंद्र भारती, महामंडलेश्वर सोनाक्षी जी, बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर, तरुण सागर एवं कथा व्यास चित्रलेखा जी जैसे संतों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की।

राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन, राणा गुरमीत सोढ़ी, राजेश नागर, कुलदीप बिश्नोई, दीपेंद्र ढिल्लों, रणवीर पंहार, सतपाल जांबा सहित कई विधायक पूर्व विधायक मंत्री पूर्व मंत्री व राजनीतिक अनेक दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल हुए। और तरुण भंडारी जी को आशीर्वाद दिया


भक्ति संगीत ने बाँधा समाँ — और तरुण भंडारी ने भी भजन गाए

चौंकी में पंजाब व हरियाणा के मशहूर कलाकार—तरुण सागर, मीका सिंह, मास्टर सलीम, हेमंत बृजवासी, अफसाना खान, इंद्रजीत निक्कू, कप्तान लाडी, रोमी विज, मासूम शर्मा,कमाल खान, मनकीरत सुलेल, ज्योति प्रकाश,अशोक मस्ती, पम्मी बाई, जॉनी सूफी, हॉबी धालीवाल—ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सबसे खास क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने स्वयं मंच पर भजन गाकर श्रद्धालुओं को भक्ति-रस में डुबो दिया।
उनकी गायकी ने पूरे पंडाल को भाव-विभोर कर दिया और उपस्थित जनसमूह की तालियों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।

आयोजकों का विशेष योगदान

कार्यक्रम की सफलता में मुकेश सिंगला, नरेश मित्तल (संवारा स्वीट), अक्षय कौशिक, नीरज चौधरी, दीपक गर्ग, नरेश गोयल, राकेश जगोता, विकास (लाइफ स्टोर) और बलविंदर चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अटूट भंडारे में उमड़ा जनसैलाब

अंत में अटूट भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।