जिला प्रशासन बिलासपुर की पहल — इस शुक्रवार बिलासपुर कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी विशेष कार्यशाला

सिविल स्टेप इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञ देंगे परीक्षा तैयारी की रणनीति, योजना और मार्गदर्शन

बिलासपुर, 03 दिसम्बर 2025-जिला प्रशासन बिलासपुर युवाओं को सिविल सेवाओं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रभावी तैयारी, करियर मार्गदर्शन और आवश्यक दिशा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस शुक्रवार एक विशेष कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बिलासपुर कॉलेज परिसर में आयोजित होगा।

इस कार्यशाला में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार भी उपस्थित रहेंगे और वे विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव, विचार तथा तैयारी संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव साझा करेंगे। प्रशासन का यह प्रयास युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें बेहतर संसाधन एवं रणनीति से सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

इस कार्यशाला में सिविल स्टेप इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा सिविल सेवाएं, हिमाचल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, हिमाचल एलाइड सर्विसेज, एसएससी, बैंकिंग, पुलिस भर्ती और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न, अध्ययन तकनीक, समय प्रबंधन, महत्वपूर्ण विषयों और आगामी परीक्षाओं की तैयारी की रूपरेखा पर विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल युवाओं में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है।

इस अवसर पर सिविल स्टेप इंस्टिट्यूट के एमडी विनय जोशी और विशाल ठाकुर ने बताया कि वर्कशॉप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को करंट अफेयर्स की मैगजींस संस्था की ओर से नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। साथ ही, प्रश्न–उत्तर सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को हिमाचल जनरल नॉलेज की पुस्तकें भी उपहारस्वरूप दी जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिला बिलासपुर के सभी इच्छुक विद्यार्थी इस कार्यशाला में भाग ले सकते हैं।

=======================================

घुमारवीं के कोठी में विश्व दिव्यांगता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन,
डीसी बोले समावेशी समाज तभी संभव जब हर व्यक्ति को मिले बराबरी का अवसर

बिलासपुर, 03 दिसंबर 2025-विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बुधवार को आशा किरण संस्थान, घुमारवीं के अंतर्गत गांव कोठी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि उपमंडलाधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी भी शामिल रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की प्रगतिशीलता इस बात से निर्धारित होती है कि वह अपने सभी नागरिकों को बराबरी का अवसर और सम्मान देने में कितना सक्षम है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता किसी व्यक्ति की क्षमता या योगदान को सीमित नहीं करती, बल्कि उचित अवसर, संवेदनशीलता और सहयोग मिलने पर वह समाज के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शारीरिक या मानसिक भिन्नता को कमजोरी समझने की सोच समाप्त करनी होगी।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, कौशल विकास, सहायता उपकरण उपलब्ध करवाने और पुनर्वास सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आशा जताई कि संस्थान और प्रशासन मिलकर ऐसे प्रयास जारी रखेंगे ताकि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में और अधिक सशक्त रूप से जुड़ सकें।

कार्यक्रम के दौरान जिले की पाँच संस्थाओं— नया सवेरा दिव्यांग शिक्षा सनातन नसवाल, मुकामिका दिव्यांग ट्रस्ट बरमाणा, आशा किरण दिव्यांग शिक्षा सनातन कोठी सहित अन्य प्रतिभागी संस्थानों ने अपने कार्यों और उपलब्धियों का प्रस्तुतिकरण किया। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कला प्रदर्शनी और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल और संस्थान प्रबंधक योगेंद्र मलिक ने उपायुक्त का शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अमित कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी रमेश शर्मा, रेनबो हॉस्पिटल की निदेशक मोनिका और ओल्ड एज होम के प्रबंधक प्रकाश बंसल सहित अन्य अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिला स्तरीय इस समारोह में लगभग 250 दिव्यांग बच्चों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य संवेदनशीलता, सम्मान, समान अवसर और सहभागिता आधारित समाज की भावना को और मजबूत करना रहा।