अग्रोहा में बस अड्डा व रेलवे की सुविधा ना होने से जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग

सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टोल को हटाना चाहिए- बजरंग गर्ग

अग्रोहा टोल ना हटने से जनता में केंद्र सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग

सरकार को तुरंत प्रभाव से बंद पड़ा बस अड्डा को चालू करना चाहिए- बजरंग गर्ग

अग्रोहा की सर्विस रोड पूरी तरह से खस्ता हालत में है- बजरंग गर्ग

सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा की सर्विस रोड को बनाना चाहिए - बजरंग गर्ग

हिसार, 21.12.25- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा की समस्याओं पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा की सर्विस रोड पूरी तरह से खस्ता हालत में है। रोड पर कई बार एक्सीडेंट होने से कई मौत हो चुकी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा की सर्विस रोड को बनाना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में 2021 से बस अड्डा बना हुआ है। बस अड्डा का शुभारंभ करने के बावजूद भी अनेकों सालों से बंद पड़ा है। अग्रोहा में बस अड्डा व रेलवे की सुविधा ना होने से जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से बंद पड़ा बस अड्डा को चालू करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टोल को हटाना चाहिए जबकि 60 किलोमीटर पर दो टोल नहीं हो सकते। माय्यड के बाद अग्रोहा टोल 34 किलोमीटर पर बना हुआ है जबकि अग्रोहा टोल 2014 में बना था अग्रोहा टोल प्लाजा से लगभग हर रोज 15 लाख रुपए की वसूली की जा रही है। इस प्रकार जनता से टोल प्लाजा के नाम पर करोड़ों-अरबों रुपए की नाजायज वसूली की जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ब्यान दिया था कि देश में जितने भी 60 किलोमीटर के अंदर टोल बने हुए हैं वह सभी टोलों को हटाया जाएगा। जिसमें अग्रोहा टोल हटाने का भी बयान दिया था मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि अभी तक अग्रोहा टोल ना हटने से जनता में केंद्र सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। इस अवसर पर पंजाब इकाई महिला प्रधान श्रीमती कांता गोयल, मनप्रीत बंसल पंजाब, फतेहाबाद जिला प्रधान नेहा मित्तल, दिल्ली प्रधान पूनम रानी गर्ग, चूड़ियां राम गोयल टोहाना, अनंत अग्रवाल बरवाला, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, पवन गर्ग, ऋषि राज गर्ग, निरंजन गोयल हिसार, ईश्वर सेठ, रवि सिंगला अग्रोहा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।