चण्डीगढ़, 23.12.25- : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ने माइंड–बॉडी इंटरवेंशन सत्र का आयोजन किया। यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किए जाने के दूसरे वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। यह सत्र कॉलेज के वीएडीए (नशा उन्मूलन की ओर विजय) क्लब द्वारा एनसीसी इकाइयों के सहयोग से “नशे की बजाय जागरूकता चुनें” विषय के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ध्यान की भूमिका को रेखांकित करना था, जो आंतरिक शांति के साथ-साथ मानसिक एवं भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देता है, विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए जो आज की तेज रफ्तार दुनिया में शैक्षणिक दबाव और विभिन्न प्रकार के विचलनों का सामना कर रहे हैं। सत्र में प्राणायाम, श्वसन अभ्यास तथा मार्गदर्शित ध्यान शामिल था, जिससे दबावपूर्ण शैक्षणिक वातावरण में रह रहे लगभग 90 विद्यार्थियों और शिक्षकों को लाभ हुआ।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. सोनिया बट्टा, समन्वयक, वीएडीए क्लब; एनसीसी आर्मी सब-यूनिट के एएनओ लेफ्टिनेंट, डॉ. आसिम कुमार चौधरी; सीटीओ सुश्री अनु कौल; डॉ. रोहित शर्मा, प्रभारी, एनसीसी नेवल सब-यूनिट; तथा अन्य संकाय सदस्यों की सराहना की।