नालटी में किया जनसमस्याओं का निवारण, जमीन के 35 इंतकाल भी किए

हमीरपुर 24 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत नालटी में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों की 10 शिकायतों की सुनवाई की गई। इनमें से सात जनशिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया, जबकि, अन्य जनशिकायतों के भी अतिशीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा तहसीलदार सुभाष कुमार और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने लोगों की जमीन के इंतकाल के 35 मामलों की प्रक्रिया भी पूर्ण की।

=========================================

हमीरपुर में 26 को प्रस्तावित वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टेस्ट स्थगित

हमीरपुर 24 दिसंबर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत 26 दिसंबर को प्रस्तावित वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टेस्ट फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया कि वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टेस्ट की नई तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी।

-===================================

भलवाणी में किया किसानों की समस्याओं का निवारण

भोरंज 22 दिसंबर। कृषि विभाग ने बुधवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत भलवाणी में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा खेती से संबंधित किसानों की कई शंकाओं का निवारण किया। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता शिविर एवं जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही सुनिश्चित हो सके।