शाहपुर, 24 दिसंबर-राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा में एकरूपता लाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र से हिमाचल प्रदेश के 100 राजकीय विद्यालयों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) से संबद्ध किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में भी अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएससी पाठ्यक्रम के तहत शिक्षण कार्य आरंभ होगा।
यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहते हुए दी।
उन्होंने कहा कि सीबीएससी पाठ्यक्रम लागू होने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल छह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएससी पाठ्यक्रम के अंतर्गत लाया जा रहा है।
उपमुख्य सचेतक ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 35 लाख रुपये की सहायता राशि पात्र लोगों को प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 15 लाभार्थियों को 3 लाख 20 हजार रुपये, जबकि 63 बच्चों को प्रति बच्चा 4 हजार रुपये की दर से पॉकेट मनी दी जा रही है।
उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत शाहपुर में 56.56 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है, जिसमें अब तक 5 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत द्वारा 1.96 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य पूर्ण किए गए हैं तथा निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए 28 हैंडपंप स्थापित किए गए हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि 2.16 करोड़ रुपये की लागत से पॉलीक्लीनिक शाहपुर का भवन निर्माण कार्य जारी है, जबकि नागरिक अस्पताल शाहपुर पर लगभग 18 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। नगर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा 32 लाख रुपये के विकास कार्य प्रस्तावित हैं तथा 5 लाख रुपये खर्च कर विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि शाहपुर में सैनिकों एवं उनके परिवारों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु ईसीएचएस केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही शहीद पवन कुमार के नाम पर भव्य शहीद स्मारक की स्थापना भी की जाएगी।
इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद पवन कुमार के पिता गरज सिंह तथा सीडीएस परीक्षा में टॉपर रहे रजत कुमार को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे अन्य गणमान्य नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।
उपमुख्य सचेतक ने आज शाहपुर सेंटर के 121 विद्यार्थियों को स्कूल बैग भेंट किए। अब तक वे प्री-नर्सरी एवं प्राथमिक स्तर के 2000 बच्चों को स्कूल बैग वितरित कर चुके हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवीत दियोलिया ने मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने शाहपुर स्कूल को सीबीएससी पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री एवं उपमुख्य सचेतक का आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्यातिथि को बड़ा हार एवं चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव के दौरान शाहपुर क्लस्टर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा ‘ज्ञान दीप’ योजना पर आधारित लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।
मुख्यातिथि ने वर्षभर में शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीडी शर्मा एवं अजीत महाजन,वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, बीएमओ शाहपुर डॉ कविता, अधिशासी अभियंता विद्युत् अमित,बीडीओ रैत कमलजीत,प्रधानाचार्य शमशेर भारती, रिशु समयाल, बबिता, नरेन्द्र,कुलवीर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल पुंज, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद,रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा,मुख्याध्यापक राकेश कटोच, पूर्व प्रधानाचार्य कुलभूषण एवं अश्वनी धीमान,पूर्व प्रधान कैलाश राणा,पूर्व प्रधान अश्वनी चौधरी,वरयाम सिंह,शहरी कांग्रेस प्रधान उत्तम चम्बियाल, एसएमसी प्रधान स्वरूप जमवाल,प्रदीप बलौरिया, बीईईओ मिनटों देवी ,पार्षद आजाद सिंह, पुष्पा जरियाल,कार्यकारी प्रधानाचार्य भाग सिंह, निशा शर्मा राजीव पटियाल, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,पूर्व शिक्षाविद,स्कूल स्टाफ, विभिन्न विभागों के अधिकारी,बच्चों के अभिभावक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।