हमीरपुर में इस वर्ष लोहड़ी और गोवर्द्धन पूजा पर रहेगी लोकल छुट्टी
हमीरपुर 02 जनवरी। जिलाधीश अमरजीत सिंह ने वर्ष 2026 के दौरान जिला हमीरपुर में दो लोकल छुट्टियों की सूची जारी कर दी है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश ने बताया कि जिला हमीरपुर में इस साल मंगलवार 13 जनवरी को लोहड़ी और सोमवार 9 नवंबर को गोवर्द्धन पूजा के उपलक्ष्य पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
======================================================
15 तक बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर-2 के उपभोक्ता
हमीरपुर 02 जनवरी । विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता सौरभ राय ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान 15 जनवरी तक हमीरपुर शहर के भोटा चौक पर स्थित उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।
उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
======================
छडा मेरे मित्रो नशे दिया चीजां, जिंदड़ी दुखां बिच कजो पाणी’
हिमाचल की प्रसिद्ध लोक कलाकार बिमला राठौर ने नशे के विरुद्ध लांच किया नया गाना
हमीरपुर 02 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध लोक कलाकार बिमला राठौर ने अपनी बहन संजू राठौर के साथ मिलकर अपने यूट्यूब चैनल ‘बिमला राठौर ऑफिशियल’ पर एक और गाना लांच किया है। ‘जिंदड़ी’ शीर्षक के साथ इस गाने के बोल ‘छडा मेरे मित्रो नशे दिया चीजां, जिंदड़ी दुखां बिच कजो पाणी’ भी स्वयं बिमला राठौर ने लिखे हैं। इस गाने को स्वरबद्ध भी स्वयं बिमला राठौर ने किया है। जबकि, इसका म्यूजिक जाने-माने संगीतकार जस्सी भोगल ने दिया है। नशे की गंभीर समस्या के विरुद्ध आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से उन्होंने यह गाना विशेष रूप से लांच किया है। इस गाने में बिमला राठौर और संजू राठौर ने अपनी सुरीली आवाज में लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव समझाने का काफी अच्छा प्रयास किया है।
पिछले महीने भी राठौर बहनों ने ‘नशा ना करो भाईयो’ गाना लांच किया था, जोकि यूट्यूब पर खूब लोकप्रिय हो रहा है। लगभग 35 वर्षों से लोकगीत एवं संगीत से जुड़ी बिमला राठौर और उनकी बहन संजू राठौर कई पहाड़ी एलबम बना चुकी हैं। उनका सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में भी पंजीकृत है। बिमला राठौर ने शुक्रवार को जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में इस गाने को विधिवत रूप से लांच करवाया। कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने में यह गाना बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा। उन्होंने बिमला राठौर और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं।
=========================================
ताल में भेड़ों की नीलामी 13 जनवरी को
हमीरपुर 02 जनवरी। भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ताल में छंटनी की गई 19 भेड़ों की नीलामी 13 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रजनन प्रक्षेत्र के परिसर में की जाएगी।
पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सतीश कपूर ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को भेड़ों को छह घंटे के भीतर प्रजनन प्रक्षेत्र के परिसर से बाहर ले जाना होगा। इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5 बजे तक प्रजनन प्रक्षेत्र में आकर भेड़ों का अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222476 पर संपर्क किया जा सकता है।