चण्डीगढ़, 10.01.26-: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, यू.टी. शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 11-बी, चंडीगढ़ स्थित करुणा सदन भवन में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी श्रीमती पूनम मलिक द्वारा किया गया, जो उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, रेड क्रॉस के मार्गदर्शन में तथा भवन में स्थित सभी एनजीओ के समन्वय से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों, विशेष बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और नृत्य, गायन तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उत्सव को जीवंत बनाया। नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों को इस आपसी सद्भाव और भाईचारे के पर्व के महत्व से अवगत कराया। वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष बच्चों की सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी अधिक रंगारंग एवं उत्साहपूर्ण बना दिया।