*जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना में पूर्ण सशस्त्र सेना दिवस समारोह आयोजित*
*सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : उपायुक्त*
ऊना, 14 जनवरी. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना में बुधवार को दसवां पूर्ण सशस्त्र सेना दिवस समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पूर्ण सशस्त्र सेना दिवस हमें उन शहीद वीरों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि सैनिकों का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा की मजबूत नींव है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी केवल सैनिकों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके परिवारों, विशेषकर वीर नारियों, वीर माताओं और आश्रितों को सम्मान और हर संभव सहायता देना भी हमारा दायित्व है।
उन्होंने कहा कि सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। कोई भी सैनिक या आश्रित अपनी समस्या के साथ कभी भी प्रशासन से संपर्क कर सकता है तथा समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल एस. के. कलिया ने सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा वीर नारियों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
समारोह के दौरान उपायुक्त ने वीर नारियों, वीर माताओं एवं बहादुरी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर बहादुरी पुरस्कार विजेता ऑनरेरी कैप्टन सुखदेव सिंह (वीर चक्र), पूर्व नायक देव प्रकाश (वीर चक्र), पूर्व सूबेदार दौलत राम (सेवा मेडल), ऑनरेरी कैप्टन सुशील कुमार (शौर्य चक्र), ऑनरेरी कैप्टन चरण दास (शौर्य चक्र) के साथ-साथ सविता ठाकुर (पत्नी स्वर्गीय अमित कुमार), रुचि (पत्नी स्वर्गीय अमरिक सिंह), कंचन बाला (पत्नी कुलविंदर सिंह), प्रकाशो देवी (पत्नी स्वर्गीय शिव देव), राकेश कुमारी (पत्नी स्वर्गीय हरपाल दत्ता—सेवा मेडल) तथा 87 वर्षीय सेवा निवृत्त सूबेदार दिलबाग सिंह को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व उपायुक्त सहित उपस्थित अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक लीग ऊना के अध्यक्ष कर्नल शक्ति चंद, भूतपूर्व सैनिक लीग दौलतपुर के अध्यक्ष कर्नल जोगिंद्र पाल, कर्नल सतदेव सिंह, कर्नल रघुवीर सिंह, कर्नल के. पी. एस. चन्झोत्रा, कर्नल नानक चंद, कर्नल पी. एस. राजपूत, कर्नल योगेश समनोल, कर्नल दर्शन सिंह, कर्नल कुलदीप सिंह वशिष्ठ (सेवा मेडल), कर्नल जोगिंदर राणा, कर्नल डी. पी. वशिष्ठ सहित अन्य सैन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
========================================
*सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आईएसबीटी ऊना में नेत्र जांच शिविर आयोजित **
ऊना, 14 जनवरी। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज(बुधवार) को आईएसबीटी ऊना में परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुरेश चौधरी द्वारा हिमाचल प्रदेश पाथ परिवहन निगम के चालकों, ऑटोरिक्शा चालक, टैक्सी ऑपरेटर्स और निजी बसों के लगभग 80 वाहन चालकों की आँखों की नि:शुल्क जांच की गई।
आरटीओ ऊना, अशोक कुमार ने बताया कि नेत्र जांच शिविर के दौरान 25 वाहन चालकों को चश्में अनुमोदित किए जोकि परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए जाएँगे। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से जागरूकता शिविर आयोजित करके लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
आरटीओ ने बताया कि इस मौके पर सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा के पालन, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन के प्रयोग से बचाव, गुड समेरिटन नियमों तथा सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना अत्यंत आवश्यक है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने बस चालकों से भी आग्रह किया कि वे दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने और सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को लेकर जागरूक करें।