उपायुक्त हेमराज बैरवा ने विभिन्न योजनाओं के तहत दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए 35.11 लाख के सहायक उपकरण
रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा एडिप एवं आरवीवाई योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

धर्मशाला, 17 जनवरी : रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आज कांगड़ा में विकलांग व्यक्तियों को सहायता (एडिप) एवं आरवीवाई (राष्ट्रीय व्योश्री योजना) के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एल्मिको के सहयोग से सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु एक विशेष वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं। सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों के दैनिक जीवन को सुगम बनाया जा रहा है, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत पूर्व में 9 दिसंबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक लाभार्थियों का आकलन किया गया था, जिसके उपरांत आज उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कमोड चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, वांकंग स्टिक, वॉकर, रोलैटर, नी-ब्रेस, एलएस बेल्ट, कुशन, कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।
उन्होंने जानकारी दी कि शिविर के माध्यम से कुल 1158 सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनकी कुल अनुमानित लागत 35.11 लाख रुपये रही। एडिप योजना के अंतर्गत 352 लाभार्थियों को तथा आवीवाई योजना के अंतर्गत 806 वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित किया गया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि जिले के सभी दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक अधिक सुविधा, आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ अपना दैनिक जीवन यापन कर सकें।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
=========================================

सड़क सुरक्षा को लेकर फिल्म महोत्सव का आयोजन, नागरिकों से भागीदारी की अपील

चयनित प्रविष्ठियों को मिलेगा 25-25 हजार का पुरस्कार

धर्मशाला, 17 जनवरी : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन निदेशालय, लीड एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल, हिमाचल प्रदेश द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा, फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक माध्यमों, विशेषकर शॉर्ट फिल्म या वीडियो के जरिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
यह अभियान 10 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक खुला रहेगा। इसमें 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतिभागी हिन्दी या अंग्रेज़ी भाषा में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर शॉर्ट वीडियो बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
अभियान की विस्तृत शर्तें एवं दिशा-निर्देश रोड सेफ्टी सेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वीडियो सबमिशन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम के तहत गूगल फॉर्म के जरिए वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं, जबकि ई-मेल departmentoftransporthp@gmail.com अथवा सीधे परिवहन निदेशालय, रोड सेफ्टी सेल, शिमला में भी प्रविष्टि जमा कराई जा सकती है। 18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग के प्रतिभागियों की चयनित उत्कृष्ट फिल्म को 25-25 हजार रुपये तथा ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र जबकि 20 चयनित प्रतिभागियों को 5-5 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।

=========================================

ट्राइबल गेम्स-2026 के लिए ट्रायल बिलासपुर में 19 जनवरी को
एथलेटिक्स, स्विमिंग, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी एवं फुटबॉल के लिए होंगे ट्रायल


धर्मशाला, 17 जनवरी : अतिरिक्त निदेशक, युवा सेवा एवं खेल, हिमाचल प्रदेश हितेश आज़ाद ने जानकारी दी है कि कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स-2026 जोकि छतीसगढ़ में 14 फरवरी, 2026 से प्रस्तावित हैं के लिए हिमाचल प्रदेश के जन-जातीय खिलाड़ियों की एथलेटिक्स, स्वीमिंग, भारोतोलन, कुश्ती, हॉकी एवं फुटबॉल के महिला एवं पुरुषों की खेल स्पर्धाओं की टीमों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रस्तावित खेलों में से एथलेटिक्स महिला एवं पुरुष, तीरंदाजी (रिकर्व एवं कम्पाउंड) महिला एवं पुरुष तथा फुटबॉल महिला एवं पुरुष खेलों के ट्रायल जिला खेल कार्यालय, लुहणू ग्राउंड, बिलासपुर में 19 जनवरी 2026 को आयोजित किए जा रहे हैं। ट्रायल हेतु खिलाड़ियों का पंजीकरण प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा। सभी इच्छुक खिलाड़ी अपना हिमाचली प्रमाण पत्र, जन-जातीय प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित परीक्षण केंद्र कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अन्य खेलों स्वीमिंग, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी के ट्रायल पूर्व निर्धारित स्थान इंदिरा स्टेडियम ऊना में ही निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित किए जाएंगे। उक्त ट्रायल में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा कोई टीएडीए देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए ऊना के ट्रायल लिए दूरभाष नंबर 98160-96296, 98168-72218 तथा बिलासपुर के ट्रायल लिए 94184-85260 पर संपर्क किया जा सकता है।