’ऊना ज़िला में एंटी चिट्टा अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगी विशेष बैठकें ’
’विकासखंड अम्ब और बंगाणा में 21 और विकासखंड हरोली, ऊना व गगरेट में 22 को लगेंगी विशेष बैठकें ’
ऊना, 17 जनवरी। ऊना जिला में एंटी चिट्टा अभियान के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में विकास खंड अंब और बंगाणा की समस्त ग्राम पंचायतों में 21 जनवरी को, जबकि विकास खंड गगरेट, हरोली एवं ऊना की ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी।
इस संबंध में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 5 तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम, 1997 के नियम 9(2) के अंतर्गत आदेश जारी किए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इन विशेष बैठकों में नशे के दुष्प्रभावों, विशेष रूप से चिट्टा जैसे घातक नशे से समाज पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। साथ ही नशा तस्करों की सूचना देने वाले जागरूक नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किए जाने के निर्णय की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभा सकें।
उन्होंने बताया कि नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न सकारात्मक कदमों और योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा पंचायत को नशामुक्त एवं चिट्टामुक्त बनाने की सामूहिक शपथ भी दिलाई जाएगी।
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि पंचायत स्तर पर जनभागीदारी से ही नशे के खिलाफ इस अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप दिया जा सकता है, जिससे युवा पीढ़ी को सुरक्षित एवं स्वस्थ भविष्य प्रदान किया जा सके।
इसके अलावा मेरा गांव मेरी धरोहर के सफल क्रियान्वयन को लेकर 26 जनवरी को ऊना जिला की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष बैठक आयोजित होगी।