सोलन-दिनांक 17.01.2026

शिक्षा मंत्री 19 व 20 जनवरी को सोलन ज़िला के प्रवास पर


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 19 व 20 जनवरी, 2026 को सोलन ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं।
रोहित ठाकुर 19 जनवरी, 2026 को दोपहर 03.00 बजे नालागढ़ में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
शिक्षा मंत्री 20 जनवरी, 2026 को प्रातः 11.00 बजे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) सोलन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
================================================
गौड़ा में 20 जनवरी को ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम होगा आयोजित

उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट गोपाल चंद शर्मा ने कहा कि उपमण्डल कण्डाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिन्नर के गांव गौड़ा में 20 जनवरी, 2026 को प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ का आयोजन किया जाएगा।
गोपाल चंद शर्मा आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि 20 जनवरी को गौड़ा में आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपमण्डल कण्डाघाट के हिन्नर क्लस्टर की ग्राम पंचायत चायल, डांगरी, रहेड, हिन्नर, बांजनी, सकोड़ी, झाझा एवं नगाली के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जन-शिकायतों का मौके पर ही निवारण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपमण्डल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे, ताकि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जन हितकारी कार्यक्रम का लाभ उठाएं।