‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम स्थगित
सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत हिन्नर के गांव गौड़ा में 20 जनवरी, 2026 को आयोजित होने वाला ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत स्थगित कर दिया गया है।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने दी।
=====================================
26 जनवरी को आयोजित होने वाला ईट राइट मेला स्थगित
चंबा, 19 जनवरी-सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीपक अनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को चौगान नंबर-1 में आयोजित होने वाले एक दिवसीय ईट राइट मेले को अपरिहार्य परिस्थितियाँ के कारण आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
=============================================
बचत भवन की दुकान की नीलामी 30 को
हमीरपुर 19 जनवरी। उपायुक्त कार्यालय के परिसर में स्थित बचत भवन की ऊपरी मंजिल पर बाजार की तरफ नवनिर्मित दुकान को आधे बरामदे सहित मासिक किराये के आधार पर नीलाम किया जाएगा। दुकान की नीलामी की प्रक्रिया 30 जनवरी को सुबह 11 बजे बचत भवन में पूर्ण की जाएगी। इसका न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया बीस हजार रुपये निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त के सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति के सचिव चिराग शर्मा ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित अपने आवेदन 29 जनवरी सायं 5 बजे तक उपायुक्त के सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इसी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।