हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानेगी इनसो
हरियाणा में छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए आंदोलन छेड़ने की तैयारी में इनसो
इनसो नेताओं ने दिग्विजय चौटाला के साथ बैठक कर युवाओं से जुड़े कई अहम फैसले लिए
चंडीगढ़, 19 जनवरी। जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो जल्द प्रदेशभर के सभी विश्वविद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद करेगी और उनकी समस्याएं जानेंगी। साथ ही इनसो प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन चलाएगी। सोमवार को पंचकुला में इनसो नेताओं ने जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के साथ एक प्रदेश स्तरीय स्तरीय बैठक करके युवाओं से जुड़े अनेक गंभीर विषयों पर विचार-विमर्श किया और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। इससे पहले दिग्विजय चौटाला ने पंचकुला में एचपीएससी भर्तियों में अनियमितताओं के खिलाफ धरने पर बैठे छात्रों को अपना समर्थन भी दिया और उनकी आवाज उठाने का उन्हें पूरा भरोसा दिया।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कि इनसो प्रदेश में विद्यार्थियों की आवाज और मजबूती के साथ उठाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने का मुद्दा हो या फिर बीजेपी सरकार द्वारा फीस बढ़ाने का विषय हो, ऐसे तमाम गंभीर विषयों को लेकर इनसो ने रणनीति तैयार की है ताकि विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करवाया जा सके।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने आगे कहा कि लंबे समय से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ हुआ है। ऐसे में इनसो ने फैसला लिया है कि पहले प्रदेशभर में सभी विश्वविद्यालयों में जाया जाए और विद्यार्थियों से संवाद करके छात्र संघ चुनाव, फीस बढ़ोत्तरी जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा करके उनकी समस्याएं जानी जाए और फिर उन्हें पूरा करवाने के लिए मजबूती से आवाज बुलंद की जाए। दिग्विजय ने कहा कि वे खुद भी विश्वविद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगे। वहीं इनसो के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक ने कहा कि इनसो ने ये भी फैसला लिया है कि इनसो कार्यकारिणी की गठन में युवाओं के मुद्दे उठाने वाले छात्र नेताओं को ही स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनसो ने अपने इन आगामी कार्यक्रमों को लेकर अनेक पदाधिकारियों की ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी है। दीपक मलिक ने कहा कि आज प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का स्तर गिर रहा है और फीस बढ़ रही हैं। मलिक ने कहा कि इनसो इन सभी विषयों पर बड़ा आंदोलन करेगी।