बैजनाथ, 19 जनवरी-विधायक किशोरी लाल ने सगूर गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा लगभग 45 लाख रुपये की लागत से स्थापित विद्युतिकृत नलकूप (ट्यूबवेल) का आज विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नलकूप का शुभारंभ करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
विधायक किशोरी लाल ने कहा कि इस नलकूप के चालू होने से सगूर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी जिससे लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पानी जीवन का मूल आधार है और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक घर तक नियमित, सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। जल शक्ति विभाग के माध्यम से प्रदेशभर में नलकूप, पेयजल योजनाओं तथा जलापूर्ति प्रणालियों को सशक्त किया जा रहा है ताकि दूरदराज़ एवं ग्रामीण क्षेत्रों को भी जल संकट से स्थायी राहत मिल सके। विधायक ने कहा कि सरकार जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं तैयार कर उन्हें धरातल पर उतार रही है और भविष्य में भी ऐसे विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य विभाग की कार्यशैली और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नलकूप की नियमित देखरेख एवं रखरखाव सुनिश्चित किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को लंबे समय तक इसका लाभ मिलता रहे।
इस दौरान विधायक किशोरी लाल ने नलकूप से जुड़े जल भंडारण टैंक के निर्माण हेतु अपनी निजी भूमि दान करने वाले अश्वनी, सुमित एवं रणजीत को विशेष रूप से सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि ऐसे नागरिक समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं जो सार्वजनिक हित में निस्वार्थ भाव से सहयोग करते हैं। उन्होंने भूमि दान करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसहभागिता से ही विकास कार्यों को गति मिलती है और सरकार व जनता के संयुक्त प्रयासों से ही योजनाएं सफल होती हैं।
इस अवसर प्रधान मझेरना मंजीत कुमार, उप प्रधान सगूर सुनील, पूर्व प्रधान सगूर राजेंद्र सूद, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति राहुल धीमान, कनिष्ठ अभियंता जलशक्ति पवन धीमान एवं राजेश शर्मा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य ओंकार चंद, श्रवण डोगरा, रमन कटोच, सुरेश कुमार, पिंकी देवी, विनोद कुमार, लवजीत, विजय, पर्शराम, हरि सिंह, मान चंद, श्रद्धा राम, विनीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।