चण्डीगढ़, 23.01.26- : मां मनसा देवी निष्काम सेवक संघ, चण्डीगढ़ द्वारा 11वां ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। ये कैंप स्वर्गीय भजन गायक नरेंद्र चंचल की याद में और अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर लगाया गया। सैक्टर 22 की शास्त्री मार्केट में लगाए गए इस शिविर में 233 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जबकि 189 खूनदानियों ने रक्तदान किया। तेरा ही तेरा मिशन से डॉ सब्बरवाल और पूर्व मेयर देवेश मोदगिल ने शिविर का शुभारम्भ किया।