टाण्डा फिल्ड फायरिग रेज में 29 जनवरी को फायरिंग अभ्यास
धर्मशाला, 28 जनवरी: अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना द्वारा टाण्डा फायरिंग रेंज में 29 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जायेगा। उन्होंने कोहाला, कच्छयारी, खोली तथा घुरकडी के लोगों से आग्रह किया कि 29 जनवरी को फायरिंग रेंज के आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचें ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।
===============================================
अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी 2026 : वॉयस ऑफ शिवरात्रि व सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन 3 फरवरी से
मंडी, 28 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी 2026 के तहत वॉयस ऑफ शिवरात्रि के टॉप 10 के चयन तथा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए नवोदित कलाकारों के गायन एवं नृत्य ऑडिशन 3 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि सभी ऑडिशन मंडी के पड्डल मैदान स्थित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के टेबल टेनिस हॉल में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक होंगे। इसके अतिरिक्त, विशेष बच्चों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पहली बार स्पेशल चाइल्ड हंट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के गायन व नृत्य ऑडिशन 2 फरवरी को एक ही दिन लिए जाएंगे।*उपमंडलवार ऑडिशन कार्यक्रम उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को मंडी सदर, कोटली, बालीचौकी व धर्मपुर के कलाकारों के ऑडिशन होंगे। 4 फरवरी को बल्ह, सरकाघाट, पधर व जोगिंद्रनगर के कलाकारों के ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे। 5 फरवरी को करसोग, गोहर, सुंदरनगर व थुनाग उपमंडलों के कलाकार ऑडिशन देंगे। 6 फरवरी को अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे। 7 फरवरी को केवल नृत्य (शास्त्रीय, लोक व समकालीन) के प्रतिभागियों के ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मंडी जिला सहित अन्य सभी जिलों के कलाकार भाग ले सकेंगे।*वॉयस ऑफ शिवरात्रि : पात्रता व प्रारूपअतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि वॉयस ऑफ शिवरात्रि के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2026 को 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। प्रतियोगिता में केवल एकल (सोलो) गायन रखा गया है तथा युगल गीत, समूह गान अथवा अन्य समूह प्रस्तुतियां इसमें शामिल नहीं होंगी। प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।*फाइनल व पुरस्कारउन्होंने बताया कि वॉयस ऑफ शिवरात्रि का फाइनल महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में सेरी मंच पर आयोजित किया जाएगा और उसी दिन विजेता की घोषणा की जाएगी। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बेस्ट स्टेज परफॉर्मर तथा मोस्ट यूनिक वॉयस के पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जबकि फाइनल राउंड के अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।*पिछले वर्ष के विजेताओं को विशेष अवसरपिछले वर्ष वॉयस ऑफ शिवरात्रि में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बिना ऑडिशन के शिवरात्रि की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।*आवेदन प्रक्रियावॉयस ऑफ शिवरात्रि तथा ऑडिशन के माध्यम से सांस्कृतिक संध्याओं में गायन व नृत्य में भाग लेने के इच्छुक कलाकार अपने आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सीधे या ईमेल adcmandi@gmail.com के माध्यम से जमा कर सकते हैं। वहीं दिव्यांग बच्चों के ऑडिशन के लिए आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय में या कार्यालय की ईमेल पर जमा करवाए जा सकते हैं।
*ऑडिशन को लेकर तैयारियां पूरीअतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ऑडिशन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं तथा निर्णायक मंडल का चयन कर लिया गया है। अभी तक ऑडिशन के लिए 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।*इस वर्ष की विशेषताउन्होंने बताया कि इस बार शिवरात्रि महोत्सव में केवल हिमाचली गायक आमंत्रित किए जा रहे हैं, इसलिए ऑडिशन के माध्यम से चयनित कलाकारों को सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी नवोदित कलाकारों से अधिक से अधिक संख्या में ऑडिशन में भाग लेने का आग्रह किया।
==============================================
30 जनवरी को बैहना, गलियां बैहना, छछोल, रोपा सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित
मंडी, 28 जनवरी। विद्युत अनुभाग गुटकर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बैहना, गलियां बैहना, छछोल, रोपा तथा इनके आसपास के क्षेत्रों में 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह व्यवधान 11 के.वी. लाइन पर पुरानी तारों को नई तारों से बदलने तथा नए फोर पोल स्ट्रक्चर के निर्माण एवं स्थापना कार्य के चलते रहेगा। यदि मौसम खराब रहता है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विद्युत उप-विभाग मंडल-2, मंडी के सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
============================================
थाना प्लौन जल विद्युत परियोजना के प्रभावित क्षेत्रों में 23 से 28 फरवरी को जन सुनवाई
पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना के प्रारूप पर आमंत्रित किए जाएंगे सुझाव एवं आपत्तियां
मंडी, 28 जनवरी। जिला मंडी में व्यास नदी पर हिमाचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित थाना प्लौन जल विद्युत परियोजना (191 मेगावाट) के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना के प्रारूप पर जन सुनवाई का आयोजन 23 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं प्रशासक, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन, थाना प्लौन जल विद्युत परियोजना डॉ मदन कुमार ने बताया कि जन सुनवाई बैठकों में परियोजना प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों से योजना के संबंध में सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 की धारा 16 की उप-धारा 1, 2 एवं 3 के अंतर्गत पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है तथा इसे संबंधित उपमंडल अधिकारियों, विभागीय कार्यालयों और पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु उपलब्ध करवा दिया गया है।
डॉ मदन कुमार ने बताया कि कोटली उप-मंडल में 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे महान मेला ग्राउंड में मोहाल महान, कोट कून और द्वाहन तथा 26 फरवरी को प्रातः 11 बजे डोलरा बल्ह में सदोह, खड़कल्याणा और जंडरोला मोहालों के लिए जन सुनवाई आयोजित की जाएगी। जोगिन्दरनगर उप-मंडल में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे बनारू अब्बल में बनारू अब्बल, बनारू डोम एवं बनोगी मोहालों की तथा 27 फरवरी को प्रातः 11 बजे चड़ोंझ में मकरीड़ी, रोपडू, बल्ह, चड़ोंझ एवं बनवार मोहालों के लिए जन सुनवाई होगी।
इसी प्रकार पधर उपमंडल में 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे बाड़ी धार में बड़ा गांव, बेवला, बाह, भटवाड़ी एवं झनाड़ मोहालों की तथा सदर उप-मंडल में 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत मैगल में मथनेवाल और मैगल मोहालों के लिए जन सुनवाई निर्धारित की गई है।
उन्होंने परियोजना से प्रभावित सभी परिवारों एवं व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर उपस्थित होकर पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना के प्रारूप पर अपने सुझाव एवं आपत्तियां प्रस्तुत करें, ताकि योजना को अंतिम रूप देने से पूर्व उन्हें सम्मिलित किया जा सके।
=======================================
SOLAN दिनांक 28.01.2026
29 व 30 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 29 व 30 जनवरी, 2026 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 29 जनवरी व 30 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रातः 10.30 तथा सांय 05.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 33 के.वी. कथेड़ फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मॉल रोड़, अप्पर बाज़ार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद कॉपलेक्स, न्यायालय परिसर, पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी, सन्नी साइड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फ्लाई, बेल, जबलाटी, हॉटमिक्स के आस-पास के क्षेत्र, सेवला, बरड बस्ती, तरन तारन, विनसम होटल, कोधारी, कोठी, बजरोल, शामती, आफिसर कॉलोनी, मिनी सचिवालय, लक्कड़ बाज़ार, गंज बाज़ार, शिल्ली मार्ग, मोहन कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम एवं आस-पास का क्षेत्र, चौक बाज़ार, सर्कुलर मार्ग, पुराना बस अड्डा, सेंट ल्यूक्स, अम्बुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंट, सुंदर सिनेमा, जौणाजी मार्ग, ठोडो मैदान क्षेत्र, जे.बी.टी. मार्ग, नया बस अड्डा, घडयाल, शिरी, दयोली की सेर, पोकन, बाड़ा, आंजी सलूमणा, ब्लेसिंग हेल्थ केयर, डी.आई.सी. कॉलोनी, मेहर सिंह कॉलोनी, बेर की सेर, जराश एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 से सांय 05.30 बजे तक तथा 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. राजगढ़ फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों न्यू कथेड़, पुलिस लाईन, कारागार, सब्जी मण्डी, बी.एस.एन.एल. कॉलोनी, आयकर विभाग, उप कारागार एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 से सांय 05.30 बजे तक तथा 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. हिमाचल कंडक्टर एवं सराहां फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों खुंडीधार, साईं मंदिर, शामती, क्वागड़ी, शियोथल, मैरिडियन, डमरोग, धरांजटी, बदखोर, चिल्ला, बागड़, आंजी, बलाणा, शिव मंदिर के समीप न्यू कथेड़, काली माता मंदिर, शामती गांव के क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. सोलन नम्बर 02 फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों न्यू कथेड़, 132 के.वी. उप केन्द्र के समीप, क्लीन, हाउसिंग बोर्ड, डिग्री कॉलेज, साईंटिस्ट कॉलोनी, कोटला नाला, तहसील कार्यालय, धोबीघाट, डाईट, खलीफा लॉज, पाजो, टैंक रोड, फोरेस्ट रोड, चौंरीघाटी, सेरी, गलानग, खनोग, मतियूल और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. शिवालिक फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मैसर्ज़ शिवालिक बाईमेटल कंटोल प्राईवेट लिमिटिड चम्बाघाट में विद्युत आपूति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. चम्बाघाट फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप, सेंटर प्राईम मॉल, गरीब बस्ती, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक के कुछ क्षेत्र, बसाल मार्ग, बावरा, सूर्य किरण कॉलोनी, कथार, बसाल, कालाघाट, हाउसिंग बोर्ड बसाल, सेरी, पट्टी, धाला, डांगरी, गारा, धरोट, ज्यून, आंजी शलूमणा और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. एक्सप्रेस फीडर चम्बाघाट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों चम्बाघाट औद्योगिक क्षेत्र चम्बाघाट तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. कण्डाघाट फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों ब्रूरी, कथोग, दधोग, दाउंसी, सलोगड़ा, मनसार, शिवालय मंदिर, पडग, कोठों, मेला मैदान, हरट, आई.पी.एच. 1, 2 व 3 स्टेज ग्राणी, नेरी, जोखड़ी, मठिया, गलूथ, टिक्कर, गण की सेर, कोणार्क होटल के समीप का क्षेत्र, जराश, बसाल रोड पर स्थित एस.बी.आई. बैंक, मेहर कॉलोनी के कुछ क्षेत्र, चम्बाघाट गुरूद्वारा से उपर का क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय के समीप पार्वती निवास तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. डब्ल्यू.एस.एस. फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों एन.आर.सी.एम., करोल बिहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरोस्ट कॉलोनी, चम्बाघाट चौक, हिमालयन पाइप, दामकड़ी, जौणाजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुघार, रोमी बस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बायला, चंगर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, शिल्ली स्थित आई.पी.एच. योजनाएं, रिधिधार, कनाह बजनाल, नडोह, उपायुक्त आवास तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि व समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
राहुल वर्मा ने कहा कि हालांकि 33 के.वी. कण्डाघाट फीडर के माध्यम से वैकल्पिक रूप से विद्युत आपूर्ति आरम्भ है किंतु फिर भी आवश्यकतानुसार ओवरलोडिंग के दृष्टिगत अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित की जा सकती है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।