चण्डीगढ़, 13.01.25- : श्री सनातन धर्म शक्ति दल मंदिर, सेक्टर 16 की मंदिर सभा की अध्यक्ष अंजना गुप्ता की अध्यक्षता में आज बैठक हुई जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए बाबा देवनाथ को संरक्षक, मनीष भसीन को चेयरमैन, सुरेश राणा को सीनियर उपाध्यक्ष, अंकुश गुप्ता को महामंत्री, डॉ गिरीश सचदेवा को संयुक्त मंत्री, अयनर ठाकुर को मंत्री, दविंदर सिद्धू को कोषाध्यक्ष, रचित कौशल को कानूनी सलाहकार के सर्व सहमति से दायित्व दिए गए और बाकी कार्यकारिणी अधिकारी से चांद बयाना, अचला भल्ला, सुरेंद्र ठाकुर, जया जैन, नीना चौहान, सुशीला, कमलेश शर्मा, सबीना बंसल एवं कार्यकारिणी सदस्य अनुज कुमार सहगल, जीत बंसल, सागर द्रविड़, डॉ अश्वनी कुमार बयाना, मनजीत कुमार, पंकज शर्मा एवं सुनील बागड़ी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों की सर्व सहमति से यह दायित्व दिए गए इसके बाद ओम का उच्चारण करके उनकी सभी सदस्यों ने सहमति दी।