चण्डीगढ़, 14.01.25- : श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट, सेक्टर 51 द्वारा लोहड़ी का पावन पर्व धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के मेंबरों द्वारा ब्रेड-पकोड़ा, हलवा तथा चाय का लंगर सेक्टर 51 की पार्क के बाहर वितरित किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने लोहड़ी का पर्व नाच-गा और गिद्दा-भंगड़ा डाल कर धूम-धाम से मनाया। इस कार्यक्रम में एरिया पार्षद जसमन प्रीत सिंह तथा ट्रस्ट के सदस्य पीके शर्मा, भुपिंदर कुमार, जेके शर्मा, वरिंदर कटारिया, सुशील धवन, सुशील शर्मा, गिरवर शर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम उपरांत में सबको मूंगफली, रेवड़ी, गजक तथा पकोड़ों के प्रसाद का वितरण किया गया।