चण्डीगढ़, 22.12.25- : कम्युनिटी सेंटर, पंजाब विश्वविद्यालय, सेक्टर-25 में एक भव्य एवं सौहार्दपूर्ण पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य आपसी भाईचारे को मजबूत करना तथा पारिवारिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के दौरान व्यायाम, पारिवारिक मनोरंजक खेल, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ तथा सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श आयोजित किए गए, जिनका सभी उपस्थितजनों ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य प्रोफेसर मनु शर्मा, डॉ. भारती जंजुआ, प्रोफेसर प्रशांत गौतम, प्रशांत गुप्ता, राजीव भाटिया, डॉ. यशवीर, डॉ. अमित ठाकुर, डॉ. अंजू गोयल, डॉ. तोमीर शर्मा, डॉ. सौंदर्य कुमार दीपक, आशीष भारद्वाज एवं आशीष भारद्वाज आदि भी मौजूद रहे। समारोह का विशेष आकर्षण पारंपरिक हिमाचली धाम रहा, जिसे स्वयंसेवकों द्वारा पारंपरिक हिमाचली बर्तनों में लकड़ी की आग पर तैयार किया गया। सभी प्रतिभागियों ने जमीन पर बैठकर पत्तलों में भोजन ग्रहण किया, जिससे पारंपरिक संस्कृति की सजीव झलक देखने को मिली।
बड़ों से लेकर छोटे बच्चों तक सभी ने मिलकर इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और पूरे वातावरण में पारिवारिक अपनत्व व उत्साह बना रहा। इस अवसर पर हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ को भी आमंत्रित किया गया था, जिसमें सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति अपने सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। यह पारिवारिक मिलन समारोह आपसी सौहार्द, सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता हुआ सभी के लिए एक यादगार अनुभव बनकर उभरा।