अग्निवीर भर्ती रैली के लिए करें सभी आवश्यक प्रबंध : गंधर्वा राठौड़
मार्च में होने वाली भर्ती रैली की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके तीन जिलों के लगभग 3000 युवा लेंगे भाग
हमीरपुर 23 जनवरी। उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के अभ्यर्थियों के लिए मार्च में अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड एवं डिग्री कालेज परिसर में होने वाली थल सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को यहां हमीर भवन में विभिन्न विभागों तथा थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने बताया कि इस भर्ती रैली की अवधि 5 से 18 मार्च तक रहेगी, लेकिन 8 मार्च तक का समय तैयारियों के लिए रखा गया है। जबकि, वास्तविक भर्ती प्रक्रिया 9 से 17 मार्च तक होगी और 18 मार्च को रिजर्व दिन रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती रैली में लगभग 3000 युवाओं का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी जोकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं। इसलिए, आयोजन स्थल और इसके आस-पास के पूरे क्षेत्र में सभी आवश्यक प्रबंधों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
रैली स्थल पर बिजली, पानी, अग्निशमन, शौचालय एवं सफाई, मेडिकल, इंटरनेट, कंप्यूटर्स-प्रिंटर्स और अन्य सुविधाओं तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती को लेकर बैठक में व्यापक चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए आने वाले सेना के लगभग 200 अधिकारियों एवं सैनिकों के रहने की व्यवस्था भी करनी होगी।
उन्होंने सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों से कहा कि वे सभी सेवाओं की डिमांड अतिशीघ्र जिला प्रशासन को भेजें, ताकि आवश्यकतानुसार प्रबंध किए जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, आईटीआई और अन्य शिक्षण संस्थानों से भी अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
पात्र उम्मीदवारों की मैदान में एंट्री तड़के से ही शुरू हो जाएगी। इसलिए, सभी विभागों को इसी समय के अनुसार तैयारी करनी होगी। भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अपनी शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के प्रयोग और रैली स्थल के आस-पास संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
बैठक में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल श्रीधर राजन ने भर्ती रैली और इससे संबंधित विभिन्न प्रबंधों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। एसपी बलवीर सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग, नगर निगम के आयुक्त राकेश शर्मा, एसी टू डीसी चिराग शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
==============================================
खेलो इंडिया योजना के तहत पंचरुखी में बास्केटबाॅल कोच के लिए 7 फरवरी तक करें आवेदन
धर्मशाला, 23 जनवरी: खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिला कांगड़ा के पंचरुखी स्थित स्माॅल सेंटर आॅफ बास्केटबाॅल के लिए एक कोच का चयन किया जाना है। इस संबंध में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी धर्मशाला द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
कोच के पद के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से कम रखी गई है, हालांकि पात्र मामलों में आयु में छूट दी जा सकती है। चयनित कोच को खेलो इंडिया योजना के तहत 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न कर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, कांगड़ा (धर्मशाला) के कार्यालय में 07 फरवरी 2026 को सायं 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेलो इंडिया गेम्स, आॅल इंडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, कांगड़ा से संपर्क कर सकते हैं।
============================================
आठवी कक्षा तक के सभी निजी विद्यालय 30 अप्रैल से पूर्व भेजें अपने मान्यता आवेदन: उप निदेशक
धर्मशाला, 23 जनवरी: उप निदेशक स्कूल शिक्षा प्रारम्भिक ने जानकारी दी कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 तथा निशुल्क एंव अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2011 में निहित प्रावधानों के अनुसार पहली से आठवी कक्षा वाले सभी निजी विद्यालयों को हिमाचल प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। अतः जिला कांगड़ा के कुछ एक निजी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्धकों, मुख्याध्यापकों, प्रधानाचार्यो जिन निजी विद्यालयों को उनके आवेदनों में त्रुटियों के कारण जो आवेदन वापिस भेजे गये थे, ऐसे विद्यालयों अपने आवेदनों को आॅनलाईन प्रक्रिया के अन्र्तगत त्रुटियों को दूर करने उपरान्त आवेदन उपरांत 30 अप्रैल 2025 तक भेजना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हेें सत्र 2025-26 की मान्यता प्रदान की जा सके तथा आगामी सत्र 2026-27 की प्रक्रिया को भी शुुरू किया जा सके।
==============================
*मंडी जिला के 48 किसानों ने प्राप्त किया सुगंधित फसलों की खेती पर प्रशिक्षण*
*मंडी, 23 जनवरी।* उद्यान विभाग की महक योजना के तहत 'सुगंधित फसलों की खेती" पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गया।
उद्यान विभाग द्वारा प्रायोजित य़ह पांच दिवसीय शिविर 19 जनवरी से 23 जनवरी, 2026 तक चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशालय पालमपुर में आयोजित किया गया जिसमें जिला मंडी के तीन विकास खण्डों सदर, द्रंग और चौंतड़ा के कुल 48 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं को सुगंधित फसलों की खेती, टपक सिंचाई प्रणाली, वर्मी कम्पोस्टिंग, किसान उत्पादक संगठन इत्यादि सहित एकीकृत खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। महक योजना के अंतर्गत लोगों को सुगंधित पौधों के साथ-साथ मूल्यवर्द्धक उत्पादों से आय के उत्सर्जन के लिए भी प्रेरित किया गया।
समापन समारोह में विस्तार शिक्षा निदेशक विनोद शर्मा व उपनिदेशक उद्यान, जिला मंडी डॉ. संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व फलदार पौधे वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से महक योजना के अंतर्गत विभिन्न सुगंधित एवं औषधीय फसलों की वैज्ञानिक खेती, तकनीक एवं योजना के अंतर्गत उपलब्ध उपदान/अनुदान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
==========================================
केशव राम ने संभाला सहायक आयुक्त का अतिरिक्त पदभार
चंबा, जनवरी 23-हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केशव राम ने आज सहायक आयुक्त- उपायुक्त का अतिरिक्त पदभार संभाला है।
केशव राम वर्तमान में संयुक्त निदेशक पं. जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में संयुक्त निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
उनकी यह नियुक्ति सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल के मातृत्व अवकाश के चलते हुई है।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया