HAMIRPUR, 13.11.24-नेहरू युवा केंद्र, हमीरपुर द्वारा नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हमीर बी एड कॉलेज हमीरपुर में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने की, जबकि संचालन प्राचार्या मंजू बाला द्वारा किया गया ।


कार्यशाला का शुभारंभ उन्होंने अपने संबोधन में नशे की लत को एक गंभीर सामाजिक समस्या बताते हुए युवाओं को इसके खतरों से बचने के लिए आगाह किया । उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि पूरे समाज की उन्नति में बाधक बनता है। उन्होंने सभी से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की।

*प्रमुख वक्ताओं ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया

केयर एंड सपोर्ट सेंटर हमीरपुर के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शिखा कुमारी ने कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। दूसरे वक्ता भोला देवी ने भी नशे के ऊपर युवाओं को जागरूक किया । सभी वक्ताओं ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने मादक द्रव्यों के शारीरिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता ही करवाई गई । प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । विजेता युवाओं को नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया ।

*विशेष अतिथियों का महत्वपूर्ण योगदान

कार्यशाला में जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से विवेक वर्मा, केयर एंड सपोर्ट सेंटर से शिखा कुमारी, हमीर बी एड कॉलेज से प्राचार्या शिवाली राणा, अध्यापक भोला देवी, युवा वॉलंटियर शशि पाल भी उपस्थित थे । उन्होंने युवाओं को नशे से जुड़े खतरों से अवगत कराया और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया । कार्यशाला में लगभग 125 युवाओं ने भाग लिया। कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागृत करने का सफल प्रयास किया गया ।