चंडीगढ़, 10 दिसंबर, 2024-चंडीगढ़ प्रशासन और नार्थ जोन कल्चरल सेंटर (एनजेडसीसी) के तत्वाधान में आयोजित 14वें राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले के आगाज की तरह समापन भी शानदार रहा। एनजेडसीसी डायरेक्टर फ़ुरक़ान खान ने शहरवासियों और हजारों कलाकारों, हस्तशिल्प कारीगरों, विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों के साथ-साथ पुरस्कृत व मशहूर गायकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल के क्राफ्ट मेले ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि मेले ने देश के कोने-कोने से आए कलाकारों और शिल्पकारों को अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत मंच दिया। लोक संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प की शानदार प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मन मोहा, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करने का कार्य किया।
फ़ुरक़ान खान ने बताया कि इस मेले को सफल बनाने में सभी ने अपना योगदान दिया। मैं समस्त कलाकारों, शिल्पकारों और आगंतुकों को धन्यवाद देता हूं। इसी के साथ मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि अगले वर्ष इससे भी अधिक भव्य और समृद्ध क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाएगा।
मेले में शामिल कलाकारों और हस्तशिल्पकारों ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच उनकी कला को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में मददगार साबित हुआ है।
इस वर्ष का क्राफ्ट मेला न केवल संस्कृति और कला का उत्सव था, बल्कि यह शहर के नागरिकों और देशभर से आए कलाकारों के बीच संवाद और सहयोग का माध्यम भी बना।
कलाग्राम उत्सव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के तुरंत पश्चात उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा पिछले वर्ष शुरू हुए पटियाला संगीत समारोह की इस वर्ष की तारीखों को घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष ये समारोह 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पटियाला के कालिदास ऑडिटोरियम में ही आयोजित होगा ।
अगले वर्ष के वादे और उत्साह के साथ नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सेंटर(एनजेडसीसी) एक बार फिर शहरवासियों को कला और संस्कृति के इस महायज्ञ में आमंत्रित करने के लिए तत्पर है।