चण्डीगढ़, 20.12.24- : आज श्री चैतन्य गौडिया मठ, सेक्टर 20 में विश्व भर में हरे कृष्ण आंदोलन के प्रणेता भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद जी की 88वीं पुण्य तिथि मनाई गई। श्री चैतन्य गौडिया मठ, चण्डीगढ़ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ मठ के दंडी स्वामी श्री वामन जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रभुपाद जी का जन्म प्रसिद्ध तीर्थ जगन्नाथ पुरी में श्री भक्ति विनोद ठाकुर जी के घर वर्ष 1874 हुआ था। वे तत्कालीन सरकार में मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे।
उन्होंने 100 करोड़ निरंतर हरि नाम का जाप करने के बाद 64 गौडिया मठों की स्थापना कर जाति धर्म का भेदभाव किए बिना पूरे दुनिया में हरे कृष्ण शुद्ध कृष्ण भक्ति का संदेश पहुंचाया। आज उनकी ही प्रेरणा से पूरी दुनिया भर में हरे कृष्ण संकीर्तन का आंदोलन गूंज रहा है। प्रभुपाद जी का कहना था कि मेरे इस महाप्रयास से यदि कोई आज एक भी शुद्ध कृष्ण भक्त बन गया तो मेरा यह जिंदगी भर का प्रयास अति सफल माना जाएगा। आज भक्तों ने प्रभुपाद के पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावपूर्वक श्रद्धा सुमन भेंट किए एवं संकीर्तन यज्ञ के पश्चात भगवान को अर्पित विशेष स्वादिष्ट प्रसादम भेंट किया गया।