चण्डीगढ़, 20.12.24- : रोटरी क्लासिक, चण्डीगढ़ ने सेक्टर 28 स्थित आईटीआई में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (आरवाईएलए) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरवाईएलए, जिला 3080 के चेयरमैन डॉ. संजय कालरा थे जबकि वार्ड की पार्षद हरप्रीत कौर बबला, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन सरदार जसपाल सिंह सिद्धू और आईटीआई के प्रिंसिपल अरुण कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। संस्था की अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. रमनीक शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
डॉ. संजय कालरा ने इस आयोजन का महत्व समझाते हुए युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उन्हें अच्छे नागरिक बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर जोर दिया। आईटी विशेषज्ञ रोटेरियन विक्रम सचदेवा ने साइबर अपराधों और सुरक्षा पर एक रोचक और सूचनाप्रद व्याख्यान दिया। इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया।
दूसरा सत्र मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित था। इस नाजुक विषय को विशेषज्ञों रोटेरियन डॉ. अभिषेक, अलीशा और कशिश ने बहुत प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया। असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन सरदार जसपाल सिंह सिद्धू ने छात्रों की धैर्य और अनुशासन की सराहना की और उन्हें जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रशिक्षुओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. कर्नल आर.के. शर्मा, कार्यकारी सचिव, ने प्रश्नोत्तर सत्र को आयोजित करने में मदद की।