अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
ऊना, 13 मार्च। अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नकेल कसने के ठोस प्रयासों के क्रम में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घालूवाल क्षेत्र में स्वां नदी के समीप खनन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान एक जेसीबी को जब्त किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण प्रशासन की जिम्मेवारी है। अवैध खनन पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों के लिए भी खतरा पैदा करता है। इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई करता रहेगा। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अवैध खनन जैसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन से सांझा करने के अपील की है ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करके प्राकृतिक संपदा को सुरक्षित बनाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार ने अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के स्पष्ट निर्देश हैं कि अवैध और अवैज्ञानिक खनन से प्रदेश को नुकसान पहुंचाने वालों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी ऊना जिला प्रशासन को अवैध खनन पर लगाम को कड़ी निगरानी रखने और औचक निरीक्षण के साथ कड़ाई कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
=========================
ऊना में अवैध खनन पर शिकंजा, बिना पंजीकरण और जीपीएस ट्रैकिंग के नहीं चलेगी मशीनरी
ऊना, 13 मार्च। ऊना जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम के लिए निर्णायक कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला दंडाधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों की अनुपालना में खनन गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए ये सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना पंजीकरण और जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस के कोई भी खनन मशीनरी जिले में संचालित नहीं होगी।
*खनन मशीनरी का अनिवार्य पंजीकरण
जारी आदेश के मुताबिक जिले में संचालित सभी जेसीबी, एक्सकेवेटर और टिपर का सात दिनों के भीतर पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। गैर-पंजीकृत मशीनरी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*जीपीएस डिवाइस की अनिवार्यता
सभी खनन मशीनों में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाना और उसे संबंधित पंजीकरण अधिकारियों से लिंक कराना अनिवार्य होगा। इससे अवैध खनन गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खनन केवल स्वीकृत क्षेत्रों में ही हो।
*आदेश के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
उपायुक्त ने कहा आदेश का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। गैर-अनुपालन करने पर वाहन पंजीकरण निलंबित कर दिया जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 तथा खनिज एवं खदान (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*अधिकारियों की जवाबदेही होगी तयखनन गतिविधियों की निगरानी के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा मित्र पोर्टल (https://vltd-hp-gov-in½ से जुड़ने और सात दिनों के भीतर अपना लॉगिन आईडी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपालन न करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।जतिन लाल ने कहा कि अवैध खनन से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, जिसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने जरूरी हैं। प्रशासन इन आदेशों को पूरी सख्ती से लागू करेगा और जिले में जिम्मेदार खनन प्रथाओं को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
===========================
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
ऊना, 13 मार्च। ऊना जिले में एच.आई.वी./एड्स को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रदेशभर में संचालित एच.आई.वी. जागरूकता गतिविधियों के तहत इस अभियान में जिले में प्रचार वाहन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी राहुल चौहान ने बताया कि इस अभियान के तहत स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर निशुल्क जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें ऊना, टाहलीवाल, विभिन्न डि-एडिक्शन केंद्र, जेल, ट्रांसपोर्ट वर्कर्स और अन्य संवेदनशील आबादी को लक्षित कर जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1 मार्च से प्रारंभ हुआ यह अभियान 15 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस क्रम में आज जिला ऊना के रायपुर क्षेत्र में विशेष जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें निशुल्क एच.आई.वी. जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। इस दौरान 150 लोगों को एच.आई.वी. के प्रति जागरूक किया गया, जबकि 73 व्यक्तियों की निशुल्क एच.आई.वी. जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. वर्मा ने कहा कि एच.आई.वी. संक्रमण को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। सरकारी अस्पतालों में यह जांच पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध है और जांच करवाने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाती है। समय पर जांच और उचित परामर्श से इस संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और नियमित जांच के लिए आगे आएं, ताकि इस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
=================================
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू
ऊना, 13 मार्च। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 10 अप्रैल, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के अभ्यर्थियों से निर्धारित समय अवधि के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया है।
====================================
अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित
बंगाणा, 13 मार्च। जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में वो-दिन योजना, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और बच्चे के प्रथम एक हज़ार दिन विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान सीएससी बंगाणा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रियंका हीरा ने वो-दिन योजना, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन एनीमिया और बच्चे के प्रथम 1000 दिन विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दीं। उन्होेंने कहा कि यह आयोजन छात्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ्य जीवनशैली और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठन, पोस्टर मेकिंग, एकल नृत्य और समूह नृत्य, और स्किट प्रेजेंटेशन जैसी प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे अभ्यर्थियों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक मिशन शक्ति ईशा चैधरी, लिंग विशेषज्ञ, रेखा, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ डीएचईडब्ल्यू नवीन ठाकुर, कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर, एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
=================================
नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशु चिकित्सालय खड्ड में मेगा शिविर आयोजित
खड्ड, 12 मार्च। नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत पशु चिकित्सालय खड्ड में एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. दिनेश परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें स्थानीय लोगों सहित आसपास के गांवों के लगभग 75 पशुपालकों ने भाग लिया और पशुपालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ. दिनेश परमार ने पशुपालकों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों को अपनाकर पशुपालन से बेहतर आमदनी प्राप्त की जा सकती है।
श्वानों की निःशुल्क नसबंदी और वैक्सीनेशन अभियान
पशु चिकित्सालय खड्ड के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहित कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान 22 श्वानों (12 मादा व 10 नर) के निःशुल्क जन्मदर नियंत्रण ऑपरेशन किए गए। साथ ही 30 श्वानों को निःशुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन भी दी गई। इसके अलावा शिविर में उपस्थित पशुपालकों को निःशुल्क टॉनिक और दवाइयों का वितरण किया गया, जिससे उनके पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके।
डाॅ मोहित ने कहा कि मेगा शिविर आयोजित करने का उद्देश्य पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन तकनीकों और सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करना है। विभाग द्वारा इस तरह के जागरूकता शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे ताकि पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इस दौरान डाॅ मनोज शर्मा, डाॅ अनूप, डाॅ निशांत, डाॅ शिल्पा, डाॅ अमित, डाॅ हरीश, डाॅ दीपशिखा, डाॅ राधिका सहित विश्वनाथ, अनिल, विजय, राकेश, यादविन्द्र, साहित, राॅविन और अभिषेक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।