श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऊना में भरे जाएंगे 6 पद
ऊना, 20 दिसम्बर। मैसर्ज श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ऊना द्वारा रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 6 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। यह पद केवल पुरुष वर्ग में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीबीए, बीसीए और ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि कम्पनी ने बीबीए और ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी को 4.12 लाख सीटीसी और एमबीए के लिए 4.41 लाख रुपये निर्धारित है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी लेकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7986113796 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने-जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

================================

31 दिसम्बर से पहले कराएं केवाईसी

धर्मशाला, 20 दिसम्बर। विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के सहायक अभियंता रमेश चंद ने अपने उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं से 31 दिसम्बर से पूर्व अपने बिजली मीटर की केवाईसी करवाने की अपील की है। उन्होंने कोहाला, मटोर, अनसोली, झीयोल, मसरेहर, सुक्कड़, त्रेम्ब्लू, मन्दल, मनेड, बरवाला, चेतरू, बगली, कन्द्रेहड, गंगभेरो, सकोह, चेलिया, जवाहर नगर, दाड़ी, बरोल, शीला, पास्सू इत्यादि के उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं ने अपनी ई-केवाईसी नहीं करवायी है वे दिसम्बर तक कार्यालय में पहुच कर ई-केवाईसी करवा लें।

उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सभी को अपने मीटर की केवाईसी करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता उनके कार्यालय में आकर भी केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवाईसी हेतु उपभोक्ता अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल लेकर व आधार के साथ लिंक मोबाइल साथ लाना अनिवार्य है।

==============================

फोक मीडिया के माध्यम से कलाकारों द्वारा सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

चम्बा, 20 दिसंबर-प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत जिला के गांव साहो और परोथा में नुक्कड़ नाटक व गीत- संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

चंबा रंग दर्शन चंबा के कलाकारों ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरम्भ की गई है, जिसमें पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेज़ी मीडियम शुरू किया गया है।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि वर्तमान सरकार ने विधवा, बेसहारा, एकल महिलाओं और विकलांग माता-पिता के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान किया है।

इस दौरान कलाकारों ने प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्गों के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एससी एसटी कॉरपोरेशन के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लें।

कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

=============================================

सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने ऐतिहासिक चौगान में जारी रखरखाव कार्यों का किया निरीक्षण
चंबा, दिसंबर 20-सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में जारी रखरखाव कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए ।
इस दौरान ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा,ज़िला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, ज़िला नाजर प्रवीण मेहता, कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद नीतिका ठाकुर, ज़िला हॉकी एसोसिएशन से सचिव मुकेश बेदी, उपाध्यक्ष जयराज भी उनके साथ उपस्थित रहे ।
सहायक आयुक्त एवं उनके साथ आए अधिकारियों ने जारी रखरखाव कार्यों के तहत ऐतिहासिक चौगान में अंकुरण के लिए लगाई जा रही दुर्वा घास से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया।
सहायक आयुक्त ने बताया कि हर वर्ष सर्दियों के दौरान चंबा के ऐतिहासिक चौगान में दुर्वा घास के अंकुरण के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन प्रतिबंधित रखा जाता है ताकि रखरखाव से संबंधित कार्यों का निष्पादन बेहतर तरीके से किया जा सके।
=====================================
सुशासन सप्ताह के तहत 21 और 23 दिसंबर को आयोजित होगे कार्यक्रम - प्रियांशु खाती
पंचायत भवन बरौर में 21 दिसंबर तथा पटवार भवन पुखरी में 23 दिसंबर को कार्यक्रम का होगा आयोजन
चम्बा,20 दिसंबर-उपमंडल अधिकारी (नागरिक) प्रियांशु खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह का उपमंडल स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आम जनमानस की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जाएगा तथा साथ ही लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को उप मंडल चंबा की ग्राम पंचायत बरौर, पल्युर, कुरैणा, पलुई, प्रौथा, पधर साहो, सिल्लाघारट, जडेरा, चम्बी, कैला सुंगल, राजिंडू, साच, किडी, अठालुई, व सराहन और गबाड के लोगों की समस्याओं का समाधान के लिए पंचायत भवन बरौर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत चकलू, चंडी, दुलाहर, झुलाडा, कंदला, कियाणी, कुठेहड़, मसरूड, प्राहान्वी, पुखरी, राजनगर, राजपुरा, भडोह, रुपणी, सिद्धकुण्ड व निहुई और टिकरी के लिए पटवार भवन पुखरी में लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच होगा।
उप मंडल अधिकारी (नागरिक) ने लोगों से आग्रह किया है कि सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी बढ़ चढ़कर भाग लें ताकि मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जा सके।
============================================
बजोली-होली- लाहल ट्रांसमिशन लाइन की लीलो लाइन में 21 दिसंबर से शुरू होगा उच्च क्षमता का विद्युत प्रवाह
चंबा, दिसंबर 20-वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक एचपीपीटीसीएल लाहल इं.राजसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 220 के० वी० डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन बजोली-होली-लाहल की लीलो लाइन के टावर नंबर 06 से 220/66 के०वी० जीआईएस उपकेंद्र हीलिंग-डल्ली तक 0.746 कि.मी. लंबी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात 21 दिसंबर (शनिवार) को सुबह 11 बजे से 220 के०वी० की उच्च क्षमता का विद्युत् प्रवाह शुरू कर दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि यह हाई वोल्टेज विद्युत् ट्रांसमिशन लाइन डल्ली गाँव के भद्रोली के समीप से होती हुई 220/66 के०वी० के जीआईएस उपकेंद्र हीलिंग-डल्ली पहुंचती है।
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव को लेकर उन्होंने जनसाधारण से आग्रह किया है कि इस ट्रांसमिशन लाइन व इसके टावरों के नजदीक न जाएं और न ही इसे छूने की कोशिश करें तथा पालतू जानवरों को भी इस लाइन के नजदीक न जाने दें ।
=========================================
गीत-संगीत के माध्यम से दी लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी
ऊना, 20 दिसम्बर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सांस्कृतिक दल आरके कलामंच चिंतपूर्णी ने लडोली और भवारन कंदरोही तथा पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा ने जखेड़ा व भदसाली में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण विषय पर जागरूक किया।
इस दौरान सांस्कृतिक दलों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार ने अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा व दिव्यांगजन से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। बुजुर्गो, निराश्रितों, महिलाओं और अनाथों के पुनर्वास के लिए विभाग एक ही छत के नीचे 400 आवासियों की क्षमता वाले एकीकृत आदर्श ग्राम सुख आश्रय परिसर की स्थापना कांगडा जिले के गांव लुथान तथा जिला मण्डी के सुन्दरनगर में कर रहा है। इसके अतिरिक्त संस्थानों को उत्सव मनाने के लिए 5 हज़ार और दस हज़ार रूपये प्रति त्यौहार प्रदान किए जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न आश्रमों में रह रहे आवासियों को प्रमुख त्यौहारों के लिए 500 रूपये प्रति आवासी उत्सव भत्ता भी प्रदान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सांस्कृतिक दलों द्वारा 21 दिसम्बर को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के गांव अम्बटिल्ला व चौकी में और हरोली विस के गांव कुंगड़त व खड्ड खास में कार्यक्रम होंगे। 22 दिसम्बर को हरोली विस के गांव सलोह व दुलैहड़ अप्पर, गगरेट विस के गांव पिरथीपुर तथा चिंतपूर्णी के गांव घंघरेट में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जबकि अभियान के छठे और अन्तिम दिन 23 दिसम्बर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पंसाई, बौल, मोहखास व परोइयां में गीत संगीत व नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ जनहित में संचालित योजनाआंे बारे जानकारी दी जाएगी।
ऊना, 20 दिसम्बर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सांस्कृतिक दल आरके कलामंच चिंतपूर्णी ने लडोली और भवारन कंदरोही तथा पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा ने जखेड़ा व भदसाली में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण विषय पर जागरूक किया।
इस दौरान सांस्कृतिक दलों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार ने अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा व दिव्यांगजन से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। बुजुर्गो, निराश्रितों, महिलाओं और अनाथों के पुनर्वास के लिए विभाग एक ही छत के नीचे 400 आवासियों की क्षमता वाले एकीकृत आदर्श ग्राम सुख आश्रय परिसर की स्थापना कांगडा जिले के गांव लुथान तथा जिला मण्डी के सुन्दरनगर में कर रहा है। इसके अतिरिक्त संस्थानों को उत्सव मनाने के लिए 5 हज़ार और दस हज़ार रूपये प्रति त्यौहार प्रदान किए जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न आश्रमों में रह रहे आवासियों को प्रमुख त्यौहारों के लिए 500 रूपये प्रति आवासी उत्सव भत्ता भी प्रदान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सांस्कृतिक दलों द्वारा 21 दिसम्बर को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के गांव अम्बटिल्ला व चौकी में और हरोली विस के गांव कुंगड़त व खड्ड खास में कार्यक्रम होंगे। 22 दिसम्बर को हरोली विस के गांव सलोह व दुलैहड़ अप्पर, गगरेट विस के गांव पिरथीपुर तथा चिंतपूर्णी के गांव घंघरेट में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जबकि अभियान के छठे और अन्तिम दिन 23 दिसम्बर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पंसाई, बौल, मोहखास व परोइयां में गीत संगीत व नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ जनहित में संचालित योजनाआंे बारे जानकारी दी जाएगी।
==========================================
सोलन दिनांक 20.12.2024

बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट गठित


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देशानुसार ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा आज यहां दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन आकांक्षा डोगरा ने की।
आकांक्षा डोगरा ने कहा कि यह पहल बच्चों के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाओं के लिए नालसा योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि फ्रैंडली सेवा योजना के तहत बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट का गठन किया गया है। यूनिट में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, सेवानिवृत्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश, पैनल अधिवक्ता, पी.एल.वी. शामिल है।
सचिव ने कहा कि गठित कानूनी सेवा यूनिट का उद्देश्य उन बच्चों तक पहुंचना है जो समाज की मुख्यधारा से बाहर है। उन्होंने पैरा लीगल स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि समाज के सभी स्तरों तक नालसा के विषय में जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सत्र 21 दिसम्बर, 2024 को भी अयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश शमशेर सिंह भी उपस्थित थे।
.=====================================
उप मंडल डलहौजी के तहत 21 दिसंबर को पंचायत भवन मनोला में आयोजित होगा सुशासन सप्ताह कार्यक्रम
चम्बा, दिसंबर 20-एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन गांवों के ओर कार्यक्रम के तहत 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत पधरोटु के भवन में प्रस्तावित सुशासन सप्ताह के तहत कार्यक्रम को पंचायत भवन के जारी निर्माण कार्यों के कारण अब पंचायत भवन मनोला में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्राम पंचायत ओसल, पधरोटु, रुलयानी, मनोला के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि इसी कार्यक्रम की निरंतरता में 23 दिसंबर को पंचायत भवन नगाली में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें ग्राम पंचायत नगाली, समलेउ, बगढार, चुहन, शेरपुर तथा टप्पर के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा
===================================।
आईएचएम हमीरपुर में नामी कंपनियों की दस्तक
डिग्री पूरी होने से पहले ही छात्रों को नौकरी के ऑफर

हमीरपुर 20 दिसंबर। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में अंतिम वर्ष के छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई बड़ी कंपनियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। इस सत्र में अभी तक दिल्ली डयूटीफ्री, स्टर्लिंग हॉलीडे रिजॉटर्स लिमिटेड और मैकडॉनल्ड्स नार्थ एंड ईस्ट इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां कैंपस में प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं।
आईएचएम के विभागाध्यक्ष एवं प्लेसमेंट प्रभारी पुनीत बंटा ने बताया कि इन कंपनियों ने मैनेजमैंट ट्रेनिंग, सुपरवाइजरी लेवल, एंट्री लेवल, फ्रंट ऑफिस, हाउस कीपिंग, फूड एंड बेवरेज सर्विस और प्रोडक्शन एंड बेक्वेट सेल्स के लिए छात्रों के इंटरव्यू लिए। संस्थान के तृतीय वर्ष के 60 छात्रों में से 54 ने कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया, जिनमें से अभी तक 20 छात्रों को इन कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए जा चुके हैं। इन्हें साढे तीन लाख से साढे चार लाख रुपये तक वार्षिक वेतन पैकेज के प्रस्ताव दिए गए हैं।
पुनीत बंटा ने बताया कि दिल्ली डयूटी फ्री कंपनी में 7 विद्यार्थियों अंश पुरी, कनिका बनियाल, मनीष रावत, पंकज कुमार, राहुल शर्मा, सौर्यान शर्मा और सौरव राणा का चयन किया गया। स्टर्लिंग हॉलीडे रिजॉर्ट्स लिमिटेड में 6 छात्रों अर्णव राही, सौरव राणा, मनीष रावत, राहुल शर्मा, यश त्यागी और द्विज घूमंता का चयन किया गया। मैकडॉनल्ड्स नार्थ एंड ईस्ट इंडिया के सीनियर ऑपरेशनल मैनेजर बलजीत डोगरा और परिचालन सलाहकार रोहित डोगरा ने 43 छात्रों का इंटरव्यू लिया।
पुनीत बंटा ने बताया कि अगले दो महीनों में संस्थान में और भी प्रसिद्ध कंपनियां कैंपस इंटरव्यू करने के लिए आने वाली हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान आईएचएम हमीरपुर ने अपने छात्रों को देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाया है। यह संस्थान के छात्रों के साथ-साथ संस्थान के शिक्षकों व अन्य स्टाफ की ही मेहनत का नतीजा है जो यहां के छात्र देश-विदेश में हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहे हैं। विभागाध्यक्ष ने बताया कि संस्थान में छात्रों को समय की मांग के अनुसार तैयार किया जाता है तथा उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी संस्थान के छात्रों की प्लेसमेंट का आकंड़ा पिछले वर्षों की तरह ही 100 प्रतिशत होगा।
==========================================
गसोता, चमनेड, झमरेड़ा में 22 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 20 दिसंबर। विद्युत उपमंडल लंबलू में 22 दिसंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव गसोता, चमनेड, बालू, भरठयाण, भ्यूंट, झमरेड़ा, पट्टा, ब्रालू और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
============================================
विद्युत उपभोक्ताओं को बताए उनके अधिकार, योजनाओं की जानकारी भी दी

हमीरपुर 20 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने उपभोक्ता जागरुकता अभियान और प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को विद्युत उपमंडल कक्कड़ में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता नरेंद्र पाल अबरोल, सहायक अभियंता अंकज गुप्ता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान इन अधिकारियों ने स्थानीय उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से अवगत करवाया और कई योजनाओं की जानकारी भी दी। इसके अलावा उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निवारण भी किया।
अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोग अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकते हैं। लोगों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर कई उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष रखीं। बोर्ड के अधिकारियों ने इन जनसमस्याओं के निवारण के लिए त्वरित कदम उठाने की बात कही। कई समस्याओं का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के संबंध में आम लोगों की शंकाओं का भी निवारण किया। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय उपभोक्ता भी उपस्थित रहे।
=====================================

लोक कलाकारों ने दोबड़ कलां और जीहण में बताई सरकारी योजनाएं
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अभियान के तहत प्रस्तुत किए जागरुकता कार्यक्रम

नादौन 20 दिसंबर। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विशेषकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा समाज के अन्य वर्गों के कल्याण, उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 16 दिसंबर से फोक मीडिया के माध्यम से विशेष अभियान आरंभ किया है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ा के गांव दोबड़ कलां और ग्राम पंचायत जीहण में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नटराज कला मंच के अध्यक्ष राजीव जस्सल के नेतृत्व में इन लोक कलाकारों ने स्थानीय लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना, विशेष आपदा राहत पैकेज, राजीव गांधी स्टार्टअप योजना तथा कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
लोक कलाकारों ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना से लगभग 45 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। इनके अलावा सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा एवं एकल नारियों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।
दिव्यांग छात्रों को 625 से 5000 रुपये तक छात्रवृत्ति दी जा रही है। घर बनाने के लिए डेढ़ लाख की राशि दी जा रही है। स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1666 लोगों को घर बनाने के लिए पैसे दिए गए हैं। दिव्यांगों की शादी के लिए 25000 से 50000 रुपये तक की राशि दी जाती है। अंतरजातीय विवाह पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
लोक कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गाय के दूध के लिए 45 रुपये और भैंस के दूध के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की को 30 रुपये प्रति किलोग्राम और गेहूं को 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जा रहा है। लोक कलाकारों ने स्थानीय लोगों को कई अन्य सरकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया।
इन कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायत बड़ा की प्रधान सरिता देवी, पंचायत सदस्य चंद किशोर, ग्राम पंचायत जीहण की प्रधान सुमन देवी, पंचायत सदस्य पूजा, वर्षा रानी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।