चण्डीगढ़,1103.255- : श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर 34 चंडीगढ़ द्वारा फूलों की होली का आयोजन मंदिर प्रधान श्रीमती चन्दर डेहरा के सानिध्य मे किया गया। इस अवसर पर भजन गायिका भाव रसिका प्रीती ग्रोवर ने आओ खेलें श्यामा, श्याम संग होली व आज बिरज में होली रे रसिया आदि गीतों पर भक्तों को खूब आनंदित किया। भक्तजनों ने होली के भजनों पर झूमते व नाचते हुए फूलों द्वारा होली खेल कर खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर हरप्रीत कौर बबला भी उपस्थित हुईं।