चण्डीगढ़19.03.25 : चण्डीगढ़ ललित कला अकादमी और चण्डीगढ़ प्रेस क्लब द्वारा सेक्टर 17 को रोज गार्डन से जोड़ने वाली अंडरपास गैलरी में आयोजित द्वितीय ट्राई-सिटी प्रेस फ़ोटोग्राफ़र्स अवॉर्ड्स और प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंदीप सिंह बराड़, आईएएस, गृह सचिव एवं सचिव संस्कृति, चण्डीगढ़ प्रशासन ने किया। यह आयोजन चण्डीगढ़ ललित कला अकादमी के अध्यक्ष भीम मल्होत्रा और चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य के नेतृत्व में हो रहा है।। यह 10-दिवसीय प्रदर्शनी 28 मार्च 2025 तक सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुली रहेगी।


इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी चण्डीगढ़, पंचकूला और मोहाली के 23 प्रतिभाशाली फोटो पत्रकारों के 94 बेहतरीन फ़्रेमों को प्रदर्शित किया गया है, जो बीते दशक की महत्वपूर्ण घटनाओं, भावनाओं और सामाजिक परिवर्तनों को दर्शाते हैं। इस वर्ष ग़ैर-प्रेस पत्रकारों के लिए भी एक विशेष श्रेणी रखी गई है, जिसमें 4 पत्रकारों द्वारा 12 तस्वीरें प्रस्तुत की गई हैं। निर्णायक मंडल ने 45 बेहतरीन तस्वीरों का चयन किया है।

फ़ोटोग्राफ़ी श्रेणियाँ

प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों की तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें दशक की सर्वश्रेष्ठ फ़ोटोग्राफ़ी, श्रेष्ठ मानवीय रुचि की तस्वीरें, श्रेष्ठ समाचार फ़ोटोग्राफ़ी व विशेष जूरी पुरस्कार शामिल हैं।
निर्णायक मंडल में इंडियन एक्सप्रेस की फोटो एडिटर रेणुका पुरी और प्रसिद्ध फ़ोटो आर्टिस्ट गुरदीप धीमान शामिल थे, जिन्होंने बेहतरीन तस्वीरों का चयन किया।

फ़ोटो जर्नलिज़्म में उत्कृष्टता का सम्मान

फ़ोटो पत्रकार जसबीर मल्ल्ही, नितिन मित्तल और रवि कुमार (एचटी) को ट्रॉफी और 25,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा केशव सिंह, परमजीत सिंह करवल, संजय घड़ियाल, शुभम कौशल और उपेंद्र सेन गुप्ता को ट्रॉफी और 10,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। अजेश कुमार धरवाल को पत्रकार श्रेणी में 5,000 रुपये नकद पुरस्कार मिला।