चण्डीगढ़ : सेक्टर 40 स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में होली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान सुश्री कमल सिसोदिया, कमाण्डेंट, 13 बटालियन, सीआरपीएफ, चण्डीगढ़, भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था के संस्थापक व समाजसेवी अनूप सरीन और नरेन्द्र शर्मा की विशेष उपस्थिति रही और होली उत्सव फूलों की होली खेल कर उल्लासपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर बीपी अरोड़ा, अध्यक्ष हिंदू पर्व महासभा एवं अध्यक्ष राधा कृष्ण मंदिर, सैक्टर 40-ए, चण्डीगढ़, विनय कपूर, सचिव राधा कृष्ण मंदिर, सैक्टर 40-ए, चण्डीगढ़ एवं गोपीनाथ कमल, कथावाचक, राजपुरा वाले उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। कमल सिसोदिया ने इस अवसर पर फूलों की होली खेली व भजनों पर खूब झूमी।