Chandigarh October 1, 2024-कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के श्री संजीव सिंह (उप महाप्रबंधक, पंजाब नेश्नल बैंक, चंडीगढ़), श्री सुरेश कुमार शर्मा (उप महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, चंडीगढ़), श्री संजीव जैन (मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, चंडीगढ़), श्री प्रदीप कुमार (प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, चंडीगढ़), प्रो. बाबूराम (अध्यक्ष, हिन्दी-विभाग, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक), अशोक ओझा (अध्यक्ष, हिन्दी संगम फाउंडेशन, न्यू जर्सी, अमेरिका), वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज तथा श्रीमती रेखा मित्तल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
साथ ही कार्यक्रम में हिंदी-विभाग के अध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार, विभाग संकाय सदस्य प्रो० बैजनाथ प्रसाद, शोधार्थी और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। 20 सितंबर से 27 सितंबर तक हिंदी-विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा मनाया गया जिसमें हिंदी भाषा, साहित्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिताओं में हिंदी-विभाग के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और भाषा, साहित्य के प्रति अपनी रुचि तथा प्रतिभा का प्रदर्शन कियाI 20 सितंबर से 27 सितंबर तक हिंदी-विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा मनाया गया जिसमें हिंदी भाषा, साहित्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, संजीव जैन ने कार्यालयी हिंदी पर विचार रखते हुए कहा कि हिन्दी भाषा संवाद की ही नहीं अपितु रोजगार की भी भाषा है। अध्यक्ष, हिन्दी-विभाग, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक प्रो० बाबूराम ने प्रवासी साहित्य, अनुवाद, संपर्क भाषा राज भाषा तथा राष्ट्र भाषा पर विचार रखे। अध्यक्ष, हिन्दी संगम फाउंडेशन, न्यू जर्सी, अमेरिका अशोक ओझा ने अमेरिका में हिन्दी की स्थिति से अवगत करवाते हुए कहा कि वहाँ हिन्दी का खूब प्रचार- प्रसार हो रहा है। अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों में हिंदी भाषा, साहित्य संबंधी ज्ञान, जागरूकता, रुचि, उत्साह तथा रचनाशीलता का विकास और प्रसार होता रहेI